Friday, Apr 25 2025 | Time 02:44 Hrs(IST)
देश-विदेश


बे मौसम बारिश ! टेंपरेचर में उतार-चढ़ाव से खराब हो सकती सेहत, ऐसे रखें अपने सेहत का ख्याल

बे मौसम बारिश ! टेंपरेचर में उतार-चढ़ाव से खराब हो सकती सेहत, ऐसे रखें अपने सेहत का ख्याल
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: 
मौसम में हो रहे बदलाव लगातार जारी हैं. तापमान भी लगातार बदल रहा है. कभी ठंड तो कभी गर्मी तो कभी घने बादल. वहीं, इसी बीच बारिश भी हो रही हैं. ऐसे में बदलते मौसम में तबीयत खराब होना भी काफी आम समस्या बन गया है. इस तरह लगातार मौसम में बदलाव होने की वजह से हमारे बीमार होने की जो संभावना है वह काफी हद तक बढ़ जाती है. ऐसे में हम हमें अलर्ट रहने की काफी ज्यादा जरुरत है. अगर हम अलर्ट न रहें तो इसका सीधा असर हमारे सेहत पर पड़ेगा और हम बीमार भी हो सकते हैं. इसके साथ ही ऐसे मौसम में एलर्जी की समस्या भी बढ़ जाती हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कि इस  बदलते हुए मौसम में अपने सेहत का ख्याल कैसे रखें..

 

ऐसे रखें एलर्जी से खुद को सुरक्षित

एलर्जी जैसी समस्या इस मौसम में होना आम बात हैं. एलर्जी की वजह से कई लोगों में सर्दी-खांसी जैसी समस्या आम बात है. टेंपरेचर में उतार-चढ़ाव की वजह से शरीर में एलर्जी उत्पन्न करने वाले केमिकल्स एक्टिव हो जाते हैं. लगातार तापमान में हो रहे बदलाव से आपका शरीर एडजस्ट नहीं हो पाता है. मौसम में बदलाव के दौरान अगर आप खुद का ध्यान नहीं रखते हैं तो ऐसे में आपके बीमार हो सकते हैं. टे बच्चों और बुजुर्गों को इस दौरान सबसे ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है. जिन लोगों को अस्थमा या किडनी की समस्या रहती है उन लोगों में कई गंभीर लक्षण दिखाई दे सकते हैं. परेशानी अगर ज्यादा बढ़ जाए तो कई बार अस्पताल में भर्ती होने की नौबत भी आ सकती है. गर आप इस तरह की कोई भी समस्या हो तो जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाएं. आपको इस बात की जांच भी करवा लेनी चाहिए कि जो संक्रमण है वह वायरल है या फिर बैक्टीरियल. 

 

साफ- सफाई का रखें ध्यान

ऐसे मौसम इम्युन सिस्टम (रोग प्रतिरोधक क्षमता) कमजोर हो जाता है. ऐसे में सर्दी, जुकाम और बुखार की परेशानी आम बात है. शाम के समय पर्याप्त कपड़े पहन कर ही बाहर निकलना चाहिए. बदलते मौसम में वायरल बुखार के मामले बढ़ते हैं. बड़ों के साथ बच्चे भी वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं. इसलिए इस मौसम में बच्चों तथा बुजुर्गों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। कभी सर्द और कभी गर्म मौसम होने के कारण सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, गले में दर्द, थकान जैसी बीमारियां लोगों को परेशान कर रही है. सबसे पहले बच्चे इनकी चपेट में आते हैं. बीमारियों से बचने के लिए बच्चों के कपड़ों को साफ रखना चाहिए. साफ- सफाई पर पूरा ध्यान रखना चाहिए. बिमार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक को दिखाएं.

 

खान-पान पर रखें ध्यान

मौसम में बदलाव अपने साथ बहुत सारी बीमारियां साथ लेकर आता है. इसलिए खान-पान पर ध्यान देने की जरूरत हैं. पौष्टिक आहार लेना चाहिए, इससे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. पर्याप्त पानी पीना चाहिए. फलों एवं सब्जियों का खाने में प्रयोग करना चाहिए. विटामिन सी वाले फल जैसे संतरा, नींबू ज्यादा लेना चाहिए क्योंकि यह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं . ठंडे पदार्थों का सेवन न करें. गला खराब कर सकता हैं. 

 




गुन-गुना पानी पिए

बदलते मौसम में एक पानी की बोलत हमेशा साथ रखनी चाहिए. इस मौसम में गुन-गुना पानी पीए. कम से कम 6 लीटर पानी अवश्य पिए. खुद को हाइड्रेटेड रखें. और खूब पानी पिए जिससे शरीर पर हमला करने वाले माइक्रोऑर्गेनिज्म को शरीर से बाहर निकलने में मदद मिलती है. वायरल में हरे पत्‍तेदार सब्‍जियों का सेवन ज्यादा मात्रा में करना चाहिए.

 

अधिक खबरें
मां ने खुद से पढ़-पढ़ कर दृष्टिबाधित बेटे की कराई UPSC की तैयारी, 182 रैंक लाकर पूरे देश को किया गौरवान्वित
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 4:33 PM

बिहार के एक छोटे से जिले के एक परिवार मे रहने वाले रवि राज के घर एक खुशहाली भरी खबर आई है. आज पुरा परिवार गौरवान्वित है महसूस कर रहा है. एक दृष्टिबाधित लड़के रवि राज ने यूपीएससी के एग्जाम में आल इंडिया रैंक 182 लाकर सिर्फ नवादा ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रौशन किया है. रवि ने ये साबित कर दिया कि दुनियां में कितनी भी तकलीफें क्यों न आए आप हर मुकाम हासिल कर सकते हैं.

पर्यटकों के लिए आकर्षक धार्मिक स्थलों में से एक है पहलगाम का ये मंदिर, शिवजी ने बनाया था गणेश जी को द्वारपाल
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 3:49 PM

पहलगाम मे आतंकी हमले में मंगलवार को करीब 28 लोगों की जाने गई, इस घटना से पूरे देश सदमें में है. बता दें कि आतंकियों ने वैसारन वैली नाम के जगह पर हिन्दू पूरूषों को अपना निशाना बना कर उसकी जान ले ली. कलमा पढ़ने को कहा गया फिर उसकी जान ली गई.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में होगी बैठक
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 10:50 AM

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटक स्थल पर बुधवार को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत पाकिस्तान पर राजनीतिक, आर्थिक और कूटनीतिक रूप से आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तान को तोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है.

IT मंत्रालय एक्शन मोड पर! पाकिस्तान सरकार का X अकाउंट भारत में हुआ ब्लॉक
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 12:37 PM

पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया हैं. ऐसे में IT मंत्रालय ने X को आर्डर दिया कि पाक सरकार के X अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए जाए. जिसके बाद X ने उनके आदेश पर एक्शन लेते हुए उस अकाउंट को भारत में बंद कर दिया है यानी पाक सरकार का X अकाउंट अब भारत में नजर नहीं आएगा.

'I Kill You..' गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी, ISIS कश्मीर ने दिया थ्रेट, दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 10:38 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है और वो भी बेहद खौफनाक अंदाज में. धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई, जिसमें महज तीन शब्द लिखे गए थे- I Kill You. शुरूआती जांच में दावा किया जा रहा है कि यह मेल आतंकी संगठन ISIS कश्मीर की ओर से भेजा गया हैं.