न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रयागराज में महाकुंभ का महापर्व शुरू हो चुका है और इस बार उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए एक खास सौगात दी हैं. अब आप महाकुंभ के अद्भुत नजारों का आनंद हेलीकॉप्टर से ले सकते है और वो भी बेहद किफायती दरों पर. उत्तर प्रदेश सरकार ने हेलीकॉप्टर राइड की कीमत को आधे से भी कम कर दिया हैं. अब आपको संगम के ऊपर से 7-8 मिनट का हवाई सफर सिर्फ 1296 रुपये में मिलेगा जबकि पहले इसकी कीमत 3000 रुपये थी. यह सुविधा 13 जनवरी से शुरू हो चुकी है और इसे पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने अनुमोदित किया हैं.
कैसे करें बुकिंग?
महाकुंभ के हेलीकॉप्टर राइड का आनंद लेने के लिए आपको
www.upstdc.co.in पर जाकर बुकिंग करनी होगी. यह सेवा पवन हंस द्वारा दी जाएगी और मौसम के हिसाब से राइड्स का संचालन किया जाएगा. यह मौका आपको महाकुंभ के भव्य दृश्य को आसमान से देखने का मौका देगा, जो आपकी यात्रा को अविस्मरणीय बना देगा.
यात्रा के दौरान रोमांचक गतिविधियां भी
हेलीकॉप्टर राइड के अलावा, उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने मेला स्थल पर जल क्रीड़ा और साहसिक खेलों को व्यवस्था भी की हैं. 24 से 26 जनवरी तक वॉटर लेजर शो, ड्रोन शो और देशभर के प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुतियां भी आयोजित की जाएंगी. इस दौरान गायक शंकर महादेवन और मोहित चौहान जैसे कलाकार भी अपने संगीत से श्रद्धालुओं का मनोरंजन करेंगे.
अब महाकुंभ में केवल स्नान ही नहीं बल्कि आसमान से संगम का दृश्य भी देखा जा सकता है और यह अनुभव आपको एक नया दृष्टिकोण देगा. जल्दी कीजिए अपनी सीट बुक करें और इस दिव्य यात्रा का हिस्सा बनें.