न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 2024 पीसीएल प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया हैं. यदि आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया था तो अब आप अपना रिजल्ट UPPSC की अधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इस बार 15,066 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की हैं. आपको बता दे कि इस परीक्षा में कुल 5,76,154 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और यह परीक्षा 22 दिसंबर, 2024 को आयोजित की गई हैं. खास बात यह है कि पहली बार इस परीक्षा का आयोजन राज्य के सभी 75 जिलों में किया गया.
UPPSC PCS Result 2024 कैसे चेक करें?
- सबसे पहले UPPSC की अधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर "UPPCS 2024 प्री परीक्षा रिजल्ट" लिंक पर क्लिक करें.
- फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
- आपके सामने स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड या सेव कर सकते हैं.
आगे क्या होगा?
जो उम्मीदवार UPPCS प्रीलिम्स परीक्षा में सफल हुए है, वे अब मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र हैं. मुख्य परीक्षा की तारीख आयोग उचित समय पर घोषित करेगा. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 947 रिक्तियों को भरने का लक्ष्य रखा गया हैं. उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.