न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इस साल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने UP Technical Education Services Exam (UP TE Exam) 2021 की तारीख घोषित कर दी हैं. इस बार आयोग द्वारा एग्जाम डेट नोटिस के अनुसार, UP TE Exam 2021 परीक्षा 20 अक्टूबर, 2024 को लखनऊ में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा 16 विषयों में से 8 विषयों की परीक्षा में अनुचित साधनों पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई और एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने की चेतवानी जारी की गई हैं.
8 विषयों की सूची
उन 8 विषयों में Architecture, Textile Chemistry, Pharmacy, Textile Engineering, Textile Chemistry, Electrical Engineering (Industrial and Control Specification), Textile Technology, Textile Design Printing और Carpet Technology विषय शामिल हैं.
दो शिफ्ट में होंगे पेपर
इस परीक्षा में दो पेपर होंगे, दोनों पेपर दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे. पहला पेपर पहले शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक चलेगा और दूसरा पेपर दूसरे शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. आयोग के उप सचिव विनोद कुमार गौड़ ने नोटिस में साफ-साफ यह जारी किया है कि परीक्षाओं में अनुचित साधनों पर रोक लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 6 अगस्त, 2024 को 'इस परीक्षा की अधिसूचित जारी कर दी हैं.
अधिसूचित के अनुसार
इसके तहत परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल या नकल करना या कराना, या फिर प्रश्नपत्र का प्रतिरूपण करना अपराध माना जाएगा. जिसके तहत पकड़ने जाने पर आरोपियों को एक करोड़ रुपये तक जुर्माना और आजीवन कारावास की सजा दोनों हो सकती हैं.
एग्जाम पैटर्न
Paper 1: इस पेपर में सामान्य हिंदी के 25 सवाल और सामान्य अध्ययन के 100 सवाल होंगे. हर सवाल 3 अंक का होगा, जिसके अनुसार कुल 375 अंकों का पेपर होगा, जो ढाई घंटे का होगा. Paper 2: इस पेपर में सामान्य अध्ययन के 125 सवाल होंगे और प्रत्येक सवाल 3 अंक के होंगे. जिसके तहत यह पेपर कुल 375 अकों का होगा. साथ ही 100 अंकों के लिए Personality Test यानि Interview होगा. इसका मतलब पेपर कुल 850 अंकों का होगा.