न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- सिंगापुर में काम कर रहे भारतीय एयरफोर्स को 11 महीने की सजा सुनाई गई है. उन पर महिलाओं के सोशल मीडिया को हैक कर उनकी नीजि फोटो को इकट्ठा करने का आरोप है. बता दें कि उसने पिछले 4 सालों में कुल 20 महिलाओं को इसका शिकार बनाया है. रिपोर्ट के अनुसार साल 2019 से लेकर 2023 तक फिशिंग लिंक भेज कर महिलाओं को इसका शिकार बनाता था. कम्प्यु़टर मिसयुज के तहत 26 वर्षीय इश्वरन को गिरफ्तार किया गया है. जान पहचान महिलाओ को ही करता था टारगेट, सूचना है कि आरोपी ऐसी महिला को शिकार बनाता था जिनकी ऑनलाइन तस्वीरें एडल्ट फार्म में पोस्ट की गई हो.
इश्वरन एक वेबसाइट का भी प्रयोग करता था जिससे पिडिता की सोशल मीडिया पर मौजूद जानकारी के मदद से लॉगिन डिटेल प्राप्त करने का प्रयास करता था. महिला की अकाउंट के बारे में पता लगाने के बाद वो उसमें शामिल उनकी नीजि तस्वीर को खोजता था. कई बार उसने पुरुषों का सोशल मीडिया कातों के जरिए महिलाओ का फोटो मांगा करता था.