झारखंडPosted at: दिसम्बर 20, 2024 उषा मार्टिन लीज घोटाला: तत्कालीन खनन सचिव अरुण कुमार सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर ली जमानत
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उषा मार्टिन लीज घोटाला मामले में तत्कालीन खनन सचिव अरुण कुमार सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर जमानत ले ली है. अरुण कुमार सिंह ने सीबीआई की विशेष कोर्ट में सरेंडर कर जमानत की अर्जी दाखिल की थी. जिसपर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए 50- 50 हजार के दो बेल बॉन्ड और पासपोर्ट जमा करने के शर्त पर जमानत दी है. उषा मार्टिन लीज घोटाला का मामला साल 2005 का है. गुरुवार को तत्कालीन खनन निदेशक इंद्रदेव पासवान ने सरेंडर कर जमानत ली है.
पूरा मामला माइंस आवंटन में भ्रष्टाचार से जुड़ा है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के घटकुरी में एक लोह अयस्क का खदान को समर्पिटिंग कंपनी को आवंटित किया गया था. जिसमें अनियमितता की शिकायत लगा था. मामले की जांच करते हुए सीबीआई ने रिटायर्ड आईएएस अरुण कुमार और तत्कालीन खनन खनन सचिव अरुण कुमार सिंह समेत 4 के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल की थी. जिसपर कोर्ट ने पिछले माह संज्ञान लेकर आरोपियों को समन जारी किया था. कोर्ट से समन जारी होने के बाद आरोपियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी.