न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग और माइंस घोटाला मामले में आरोपी उषा मार्टिन के एमडी राजीव झंवर ने बुधवार को CBI कोर्ट में सरेंडर कर दिया हैं. अदालत में राजीव झंवर ने पासपोर्ट जमा करने और 50-50 हजार के दो निजी मुचलके भरने की शर्त पर जमानत दी गई हैं. वहीं, राजीव झंवर ने इससे पहले ट्रायल कोर्ट में व्यक्तिगत पेशी से छूट के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी, जिसे उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था.