न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- जम्मू और काश्मीर बैंक में अपरेंटिस के पद पर वैकेंसी निकाली गई है. इस पद के लिए उम्मीदवारों ने ऑनलाइन अप्लाई करना शुरु कर दिया है. इसके तहत बैंक के विभिन्न शाखाओं में भर्ती की जाएगी. योग्य कैंडिडेट बैंक के इस ऑफिसियल वेबसाईट jkbank.com में जाकर ऑनलाईन अप्लाई कर सकते हैं. इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मई तक तय की गई है. इसमें कुल 276 रिक्तियां भरी जाएगी. बैंक अपनी आवश्यक्ता के मुताबिक वैकेंसी की संख्या घटा या बढ़ा सकती है.
आयु सीमा औऱ शुल्क
इस पद को लिए योग्य उम्मीदवारों की उम्र 20 साल से कम नहीं होना चाहिए व 28 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट को उम्र में छूट मिल सकती है. इस पद के लिए मान्यता प्राप्त विधालय से न्यून्तम उत्रीण नंबर के साथ ग्रेजुएट का होना अति आवश्यक है. कैंडिडेट के लोकल भाषा का ज्ञान होना जरूरी है. इसके लिए सर्वप्रथम जम्मू काश्मीर के मूल निवासी को ही प्राथमिकता दी जाएगी. इसमें अप्लाई करने के लिए 500 रुपए आरक्षितों के लिए व 700 रुपए अनारक्षित कैंडिडेट के लिए शुल्क रखा गया है.