न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक लड़का और लड़की के जिंदगी में शादी एक बहुत ही महत्वपूर्ण पड़ाव होता है. शादी के बाद दोनों के अपने जीवन की नई शुरुआत करते है. दोनों एक-दूसरे का साथ देते हुए अपने जीवन के हर मुश्किलों को पार करते है. आपने यह बात तो सुनी ही होगी कि जहां प्यार होता है वहां लड़ाई होना भी निश्चित है. पति-पत्नी के बीच नोकझोंक होती रहती है. लेकिन इसे बाद उनके बीच सुलह भी हो जाती है. लेकिन कभी-कभी यह नोकझोंक बहुत बड़े विवाद में बादल जाती है. ऐसी ही एक खबर सामने आई है, जहां उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बिंदी लगाने को लेकर कपल के बीच भयंकर विवाद हो गया. आइए आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
आपको बता दे कि, आगरा में एक पत्नी रोजाना नई बिंदी मंगवाकर लगाती थी. पति का यह व्यवहार उसके पति को काफी अप्रिय लगता था. वहीं वह पत्नी अपने पति से माथे में डेली नई-नई तरह बिंदी लगाने की मांग करती थी. पति के इस आदत से वह पति तंग आ गया. इसके बाद दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ. उन दोनों केबीच का झगड़ा इस तरह बढ़ गया कि दोनों का रिश्ता तलाक तक पहुंच गया. पत्नी ने पुलिस से अपने पति की शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने परिवार परामर्श केंद्र में इस मामले को रेफर कर दिया.
आपको बता दें कि आगरा थाना क्षेत्र के जगनेर निवासी के एक युवक की शादी जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के एक युवती से हुआ था. साल 2023 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दोनों का विवाह संपन्न हुआ था. शादी के बाद दोनों काफी ख़ुशी से अपना जीवन यापन कर रहे थे. दुल्हन को नई-नई तरह के बिंदी लगाने का शौक था. ऐसे में वह डेली नई तरह की बिंदियां लगाती थी.
एक दिन पत्नी की बिंदियां खत्म हो गई थी. इसके बाद उसने अपने पति से रंग-बिरंगी बिंदियां लाने की मांग की थी. इसके बाद पति अपनी पत्नी के लिए बिंदियां लेकर घर नहीं गया. ऐसे में दोनों के बीच बिंदी को लेकर भयंकर विवाद हो गया. इस दौरान पति नाराज होकर अपने मायके वापस चली गई. आपको यतः जानकार हैरानी होगी कि वह युवती अपने मायके में पिछले 6 महीनों से रह रही है. उस युवती ने अपने परिजनों से साथ मिलकर अपने पति की शिकायत पुलिस से कर दी. इसके बाद पुलिस ने परिवार परामर्श केंद्र में मामले को ट्रांसफर कर दिया.
इसके बाद दोनों की काउंसलिंग परिवार परामर्श केंद्र में की गई थी. वहां के काउंसलर ने बताया कि पति-पत्नी के बीच का यह मामला काफी अजीब है. उन्होंने बताया कि यह दोनों आगरा के ही निवासी है. इनकी शादी एक साल पहले ही हुई थी. पति अपने पत्नी से केवल इस बात को लेकर परेशान था कि वह अत्यधिक बिंदी की डिमांड करती है. पति ने अपनी पत्नी की बिंदियों की गिनती करता था. उसने कहा कि उसकी पत्नी एक हफ्ते में 7 बिंदी खर्च करती थी. उसने कहा कि अब करीब 30-35 बिंदी खर्च हो चुके है. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था.
इस मामले में लड़की का कहना है कि वह जब भी मुंह धोती तो वह रोकर उठती है. उसने आगे कहा कि कभी-कभी उसकी बिंदी पसीने के कारण टूट जाती थी. ऐसे में वह नई बिंदी की मांग करती थी. इसके पति और उसके बीच विवाद भी हो गया. उसके पति ने बिंदी लाना बंद कर दिया. फिलहाल पति-पत्नी को काउंसिल द्वारा समझाया गया है समझौता भी करा दिया गया है.