न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप भी वैष्णो देवी (Vaishno Devi) जानें के बारे में सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है. बता दें कि वैष्णो देवी का मंदिर कटरा (Katra) से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. यहां पूरे साल माता के दर्शन करने के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी रहती है. ऐसे में IRCTC अपने भक्तों के लिए इस बार भी वैष्णो देवी यात्रा (Vaishno Devi Yatra) के लिए बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है.
कब से शुरू होगी यात्रा?
इस पैकेज का नाम MATA VAISHNODEVI EX DELHI (WEEKDAY) रखा गया है. आपको बता दें कि इस पैकेज में दिल्ली से ले जाकर वैष्णो देवी के दर्शन (का प्लान शामिल है. ये टूर 3 रात और 4 दिन का रहेगा. यह यात्रा आपको ट्रेन के माध्यम से कराई जाएगी. इसके अलावा कटरा स्टेशन के बाद बाकी का सफर करने के लिए कैब की सुविधा भी है. साथ ही इस पैकेज में रहना और खाना भी शामिल है. इस टूर पैकेज (Vaishno Devi tour Package) की शुरुआत आगामी 24 दिसंबर 2024 को दिल्ली से हो रही है.
कितना होगा किराया?
वहीं बात अगर बात किराए की करें तो सिंगल के लिए 10395 रुपये, डबल के लिए 7855 रुपये, ट्रिपल के लिए 6795 रुपये, बच्चा (05-11 वर्ष) बिस्तर के लिए 6160 रुपये, बच्चा (05-11 वर्ष) बिना बिस्तर के लिए 5145 रुपये किराये के रूप में देने होंगे. अगर आपको इस टूर पैकेज के बारे में अधिक जानना है तो आप इसकी वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर देख सकते है.