न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्यार करने वालों के लिए उनका पसंदीदा वैलेंटाइन वीक आज (7 फरवरी) से शुरू हो गया हैं. आज वैलेंटाइन वीक का पहला दिन है. 7 फरवरी के दिन को रोज डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को रोज देते हैं.
बता दें कि, आज के दिन से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है. यह 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलता है. प्यार के इस सप्ताह को पूरी दुनिया सेलिब्रेट करता है.और हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे के रुप में एक-दूजे को प्यार करने वाले कपल सेलिब्रेट करते है. और एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करते है. लेकिन वैलेंटाइन डे से पहले भी कई ऐसे स्पेशल डेज होते हैं जिन्हें लोग काफी उत्साहित होकर सेलिब्रेट करते हैं. इस वीक को 'वैलेंटाइन वीक' का नाम दिया गया है. वैलेंटाइन वीक को Love Week भी कहा जाता है. वहीं Love Birds यानी एक-दूजे को प्यार करने वाले लोग इस वीक को खास अंदाज में सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं.
बादशाह नूरजहां भी अपनी बेगम को देते थे गुलाब
गुलाब (रोज) को प्यार का प्रतीक माना जाता हैं. लोग अपनी फीलिंग्स शेयर करने के लिए व प्यार का इजहार करने के लिए भी गुलाब का इस्तेमाल करते हैं. रोज डे विदेशों में तो मनाते ही हैं लेकिन अगर हम भारतीय इतिहास में देखें तो मुगल बादशाह नूरजहां भी अपनी बेगम को गुलाब देना पसंद करते थे. अपनी बेगम को खुश करने के लिए जहांगीर नूरजहां को हर रोज एक टन ताजे गुलाब भेजा करते थे. उनकी प्रेम कहानी लोगों के बीच काफी चर्चा में रहती है.
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत आज सात फरवरी से शुरू हो चुकी है आइए आपको याद दिलाते है कि किस दिन कौन सा डे है ताकि आपको लव वीक को लेकर कोई कंफ्यूजन न हो और आप अपने लव के साथ इस स्पेशल डे को अपने पसंद से सेलिब्रेट कर पाएं. नीचे पढ़ें..लव वीक के बारे..यहां हम आपको इस वीक के सभी दिनों की पूरी लिस्ट बता रहे हैं.
जानें किस दिन मनेगा कौन सा डे, देखें लिस्ट
7 February - रोज़ डे (Rose Day)
8 February - प्रपोज डे (Propose Day)
9 February - चॉकलेट डे (Chocolate Day)
10 February- टेडी डे (Teddy Day)
11 February - प्रॉमिस डे (Promise Day)
12 February - हग डे (Hug Day)
13 February - किस डे (Kiss Day)
14 February - वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day)