न्यूज11 भारत
रांची /डेस्कः- सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि एक शख्स ने भेज बिरियानी ऑर्डर किया था पर उसमें उसे चिकन का पीस मिल गया. हैरत की बात ये है कि डब्बे में हरा स्टीकर भी लगा हुआ था. इसको लेकर शिकायत की जा रही है कि भेज खाना ऑर्डर किया था डिलिवरी मे नॉनवेज दे दिया.
बता दें कि खासतौरपर वेजिटेरियन खाने की पहचान के लिए डब्बे में हरे रंग की स्टीकर का प्रयोग किया जाता है. इससे साफ हो जाता है कि खाना वेजिटेरियन ही है. कई बार इस तरह की गलती हो जाती है जिसमें वेज के जगह नोनवेज डीलिवरी हो जाती है इससे मंगाने वालों को भी कंफ्यूजन होता है.
वीडियो में एक शख्स ये दावा कर रहा है कि जौमेटो में उसने बिरियानी ऑर्डर की थी वो भी वेज, पर उसे नोनवेज डीलिवरी कर दी गई. डब्बे में हरा कलर का स्टीकर भी लगा हुआ है जिससे ये जाहिर होता है कि खाना बिल्कुल वेजिटेरियन ही है. @mit_waghela नाम के एक शख्स ने अपने सोशल मीडिया में ये वीडियो जारी किया है इसमें आप साफ देख सकते हैं कि डब्बे के अंदर चिकन दिख रहा है.
जोमेटो की इस पोस्ट पर नजर पड़ी तो उसने रियेक्शन में लिखा ये नहीं होना चाहिए था. उसने ये भी कहा कि हमें आईडी पासवर्ड शेयर करें ताकि हम पता कर पाएं कि गलती कहां हुई है.