झारखंड » दुमकाPosted at: फरवरी 16, 2025 नियमों को ताक पर रखकर शिकारीपाड़ा में हो रहा है वाहनों का परिचालन,प्रशासन की हुई कार्रवाई

न्यूज़11 भारत
दुमका/डेस्क: शिकारीपाड़ा प्रखंड में मालवाहक वाहनों का परिचालन नियमों को ताक पर रखकर हो रहा है. रविवार की अहले सुबह दुमका डीटीओ जयप्रकाश करमाली शिकारीपाड़ा पहुंचे और उन्होंने वाहनों की जब जांच शुरू की तो हड़कम्प मच गया. इस अभियान में उनके साथ शिकारीपाड़ा सीओ कपिलदेव ठाकुर,एमवीआई अभय कुमार और स्थानीय थाना की पुलिस मौजूद थी. इस कार्रवाई में ईट लदे दो ट्रक , तीन बोल्डर लदे हाइवा और एक धान लोड एक ट्रक जब्त किया गया. जिसमें वह वैद्य कागजात नहीं थे और बेधड़क उनका परिचालन हो रहा था. इन सभी वाहनों को शिकारीपाड़ा थाना में लाकर रखा गया है. पूरे मामले पर डीटीओ जयप्रकाश करमाली ने कहा कि हम लोग लगातार इस तरह का अभियान चलाते हैं।जिसमें उचित कागजात ओवरलोडिंग , हाईलोडिंग की जांच की जाती है. जो बोल्डर लदे वाहन हैं उसमें माइनिंग चालान की जांच के लिए संबंधित विभाग कार्रवाई करेगी. इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि पत्थर खदान के संचालक बिना चालान के बोल्डर या स्टोन चिप्स कैसे दे देते हैं. उचित जांच कर उनके खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है क्योंकि इससे सरकारी राजस्व का नुकसान हो रहा है.