देश-विदेशPosted at: अप्रैल 22, 2025 उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने फिर सुप्रीम कोर्ट को लिया निशाने पर, कहा- संसद से ऊपर कोई अथॉरिटी नहीं
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट को निशाने पर लिया है. दिल्ली विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि सबसे सर्वोच्च संसद ही है, उससे ऊपर कोई अथॉरिटी नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि पार्लियामेंट में जो सांसद चुनकर आते हैं वह आम जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं. सांसद से ऊपर कोई नहीं होता है, वह ही सबकुछ होते हैं. सुप्रीम कोर्ट पर दिए गए अपने बयान की आलोचना पर भी पलटवार करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि किसी संवैधानिक पदाधिकारी का बोला गया हर शब्द सर्वोच्च राष्ट्रीय हित से निर्देशित होता है. अपने संबोधन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि संविधान को लेकर कोई संदेह नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि संसद सुप्रीम संस्था है और इसे अंतिम रुप से तय करने वाले निर्वाचित प्रतिनिधि हीं होंगे. इससे ऊपर कोई अथॉरिटी नहीं होगा.