न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- दिल्ली मेट्रो से रोज अलग-अलग वायरल वीडियो आते रहता है. किसी मे डांस करते हुए तो किसी में लड़ाई झगड़े, खुलेआम इश्क फरमाते हुए कपल के वीडियो समय-समय पर वायरल होता रहता है. इस बीच एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शख्स मेट्रो में ही पहले शराब पी फिर अंडा फोड़ कर खाने लगा. लड़के ने ऐसी हरकत करने से पहले अपने चारो तरफ देख भी लिया कि कहीं उसे कोई देख तो नहीं रहा है. इसके बाद अंडे के छिलके को एक प्लास्टिक में भर कर अपने बैग में रख लेता है. वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे एक लड़के की बगल वाली साट खाली है और हाथ में प्लास्टिक की एक ग्लास लेकर बैठा हुआ है, ग्लास में साफ पीले रंग की लिक्विड दिख रही है. जिसे लोग शराब कह रहे हैं. इसकी एक एक घूंट पीता है फिर अंडा खाता है. एक अंडा खत्म होने के बाद दूसरा छिलना शुरु कर देता है. यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है. संदीप ठाकुर नाम के एक शख्स ने एक्स पर लिखते हुए कहा है कि दिल्ली मेट्रो में अब यही देखना बाकी रह गया था.
वीडियो में सब मिला-जुला रियेक्शन दे रहे हैं. एक ने कहा है कि जब दिल्ली में शराब प्रतिबंधित है तो लड़के ने लेकर अंदर कैसे आया. एक ने लिखा है कि भले शख्स शराब पी रहा हो पर किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहा है. एक यूजर ने कहा है कि लड़के पर फाईन लगाना चाहिए
ये कोई मजाक की बात नहीं है. एक ने लिखा है कि दिल्ली पुलिस कृप्या इसपर संज्ञान लें.