न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज का ज़माना बड़ा मॉडर्न हो चुका है. ऐसे में सभी क्षेत्रों में लोग काफी एडवांस हो चुके है. खासकर आज कल के लोगों का प्यार करने का तरीका तो बाप रे बाप मत ही पूछिए. कुछ लोग कभी भी और कही भी रोमांस करना शुरू कर देते है. वह यह नहीं देखते है कि आसपास कौन है या वह जगह क्या है. वह तो बस अपने रोमांस में डूबे रहे है. ऐसा ही एक दृश्य एक रेलवे स्यतिओं से देखने को मिला है. जहां एक कपल ने स्टेशन के फर्श को अपने प्राइवेट बीएड समझ लिया है और वहां सबके सामने रोमांस करते हुए नजर आए. जी हां आपने सही सुना, आइए आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते है.
आपने यह बात तो सुनी होगी कि प्यार अंधा होता है. लेकिन आपको यह बात बता दें कि आस-पास के लोग अंधे नहीं होते है. आजकल के लोग पहले जमाने की तरह प्यार का इजहार करने में भरोसा नहीं रखते है. वह अपना प्यार खुलकर जताते है. लेकिन कई बात यह देखा गया है कि अक्सर लोग गलत जगह पर अपने प्यार का इजहार करना शुरू कर देते है. ईसे उन्हें तो कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन आस-पास के लोगों कप पड़ता है. उन्हें बहुत तकलीफ होती है.
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक कपल रेलवे स्टेशन के फर्श पर सोते हुए अश्लील हरकत कर रहे होते है. कपल की यह शर्मनाक हारकर वहां मौजूद एक व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर ली. इसके बाद अब यह वीडियो सोशल मीडिया में आग की तरह फैल रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल रेलवे स्तैओं के फर्श पर चादर ओढ़कर सो रहा होता है. लेकिन वह चादर के अन्दर अश्लील हारकर करते हुए नजर आते है. उन्हें आस-पास के लोगों से जरा भी फर्क नहीं पड़ता है. वह अपनी अश्लील हरकतें चालू रखते है. स्टेशन पर मौजूद लोगो भी उनकी यह हरकत देखकर हैरान हो जाते है. आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर pyare.raja.904 नाम इ अकाउंट से शेयर किया गया है.
देखें वीडियो