देश-विदेशPosted at: अप्रैल 16, 2025 कम ऑन.. लड़के ने शर्ट उतार कर सामने वाले को दी लड़ने की धमकी, मेट्रो में एक और वीडियो वायरल
ये कोई पहली दफा नहीं, आए दिन होते रहते हैं मेट्रो में कांड

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- दिल्ली की मेट्रो में आए दिन तरह तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, वीडियो में अश्लीलता, लड़ाई-झगड़े, कॉमेडी कई तरह के कंटेट होते हैं. एक और वीडियो दिल्ली मेट्रो का इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें दो गुटों के बीच बर्बरता पुर्वक मारपीट होने की नौबत आ गई थी. मामला इतना आगे तक बढ़ गया कि दोनों गुट अपने अपने कपड़े उतारने लगे और एक दूसरे के कपड़े भी फाड़ दिए. वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स सामने वाले शख्स को कम ऑन कम ऑन कह कर लड़ने के लिए उकसा रहा है. वीडियो देख कर आपको एहसास हो जाएगा कि ये वीडियो लड़ाई के बाद की है. लोग एक दूसरे के झगड़े को रोकते हुए दिखे.
लेकिन वहीं शर्ट उतार कर एक लड़का भरी मेट्रो में जोर जोर से चिल्लाते दिखा. खबर दिखाए जाने तक मेट्रो की ओर से कोई बयान नही आई थी. यह कोई पहली दफा नहीं है इस तरह के कई वीडियो मेट्रो के अंदर वायरल होती रहती है. कुछ दिन पहले ही एक शख्स के द्वारा अंडा खाने व शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ था. इसको लेकर सोशल मीडिया में काफी हंगामा भी हुआ था.