न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के द्वारा विधान से समाधान कार्यक्रम का आयोजन खूंटपानी प्रखण्ड कार्यालय परिसर में हुआ. महिलाओं के हित संरक्षण कानून संबंधीत विधिक जागरूकता शिविर का यह आयोजन प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा नामित रिसोर्स पर्सन सुरेन्द्र प्रसाद दास, उप प्रमुख एल ए डी सी के द्वारा महिलाओं से संबंधित कानून के बारे में विस्तारपूर्वक से जानकारी दी गई.
सुरेन्द्र प्रसाद दास ने कहा कि मातृ शक्ति हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं उन्होंने नालसा के टॉल फ्री नंबर 15100 के बारे में भी लोगों को बताया . उक्त नंबर पर अपने किसी भी परेशानी या जानकारी के लिए डायल किया जा सकता है. उन्होंने महिलाओं से जुड़े क़ानूनी प्रावधानो की आवश्यक जानकारी प्रदान की और प्राधिकार के द्वारा महिला हिंसा के विरुद्ध बनाए गए विभिन्न प्रावधानों को और कल्याणकारी योजनाओं और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी खूंटपानी धनंजय पाठक ने कहा कि आज की महिलाएं स्वावलंबी होने की दिशा में अग्रसर हैं और महिला कल्याण के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, उन्होंने उपस्थित महिलाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक से बताया.
कार्यक्रम में पीएलवी अलकमा रुही और पीएलवी उदय शंकर प्रसाद सहित पंचायत, जेंडर स्पेशलिस्ट स्वयं सहायता समूह की महिलाएं समूह सखी, सुपरवाइजर आंगनवाड़ी सुनंदा देवी कार्यकर्ता और एवं अन्य महिलाएं मौजूद रहीं. उपरोक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने दी.