विकाश पांडेय/न्यूज़11 भारत
सतगावां/डेस्क:- मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है,पंख से कुछ नहीं होता हौंसलों से उडान होती है.कुछ इसी तरह मुकाम हासिल किया है कोडरमा जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड सतगावां के बासोडीह निवासी टुनु प्रसाद उर्फ़ टुन्नू वर्मा और वबिता देवी का बड़े पुत्र छात्र विक्रांत वर्मा ने.उन्होंने इस सफलता राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट-2024 का 29 अगस्त की शाम निकली रिजल्ट में सफलता हासिल कर पूरे जिले के साथ-साथ पूरे प्रखंड का नाम रौशन किया है.विक्रांत को दूसरे प्रयास में यह सफलता मिली है और इसने कोटा और पटना से कोचिंग की मदद ली है.साथ ही साथ उन्होंने मैट्रिक तक झारखण्ड सेंट्रल पब्लिक स्कूल रामडीह में की है! उसे कुल अंक 720 में 643 अंक मिले हैं और ऑल ओवर इंडिया में जेनरल में 32000 और ओबीसी में 16000 रैंक मिला है.इस सफलता से पूरे परिजन खुश हैं.विक्रांत के 2 भाई व एकलौती बहन अनजेलिना सोनी है 2 भाई में सबसे बडा विक्रांत है! जबकि छोटा भाई सुमित वर्मा है.जो कि राजस्थान के कोटा में बी-फार्मा की पढ़ाई कर रहा है!उसने साल-2016 में राज्य संपोषित +2 उच्च विद्यालय बासोडीह से झारखण्ड बोर्ड से 75% अंक लाकर मैट्रिक की और इंटर साल-2018 में बिहार बोर्ड से की और वह 62% फीसद अंक मिले थे. उन्होंने पूछे जाने पर कहा कि असफल छात्र निराश नहीं हों,बल्कि और ज्यादा मेहनत करें,सफलता जरूर मिलेगी.विक्रांत ने कहा कि डॉक्टर बनने के बाद गरीबों की सेवा करूंगा . पैसा कमाना मकसद नहीं होगा, जनसेवा प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने सफलता श्रेय परिजनों,गुरूजनों को दिया.मौके पर झारखण्ड सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य अभय कुमार,समाजसेवी मनोज भगत,ललन वर्मा, शुभम गुप्ता,रौशन राज समेत अन्य लोगों ने उनकी सफलता पर मिठाई खिलाकर बधाई दी मौके पर मौजूद प्राचार्य अभय कुमार ने कहा कि विक्रांत सफलता हासिल कर अपने माता-पिता के साथ-साथ पूरे जिले के साथ साथ प्रखंड का नाम रौशन किया है. विक्रांत शुरू से मेधावी रहे है विक्रांत ने नीट परीक्षा में उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है.