न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड और पॉपुलर एक्टर विक्रांत मैसी ने 1 दिसंबर को अपने फैंस को एक चौंकाने वाली खबर दी. एक्टर ने अपने करियर के शिखर पर पहुंचने के बावजूद अचानक इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिंग से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए विक्रांत ने लिखा, "अब घर वापस जाने का समय आ गया हैं."
यह घोषणा एक ऐसे समय पर आई है, जब विक्रांत के करियर ने नई ऊंचाइयों को छुआ था. उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता था और लगातार सफलता की ओर बढ़ रहे थे. विक्रांत का यह फैसला उनके फैंस के लिए एक बड़ा झटका बन गया हैं. सोशल मीडिया पर फैंस उनकी इस घोषणा पर हैरान और दुखी है और कमेंट्स में उनसे वापस लौटने की अपील भी कर रहे हैं.
विक्रांत मैसी का करियर: एक नजर
विक्रांत मैसी ने अपने करियर में कई यादगार और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. चाहे वह हसीन दिलरुबा में रिशु का रोल हो या 12वीं फेल में आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा की भूमिका, विक्रांत ने हर बार अपनी अभिनय क्षमता से सबको प्रभावित किया हैं. उनकी हालिया फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को भी काफी सराहा गया और इसमें उनकी परफॉर्मेंस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी तारीफ की थी.
क्या है विक्रांत का अगला कदम?
विक्रांत की इस अचानक हुई घोषणा से उनके फैंस में कई सवाल उठ रहे हैं. क्या वह वाकई एक्टिंग को अलविदा ले रहे है या यह किसी नई यात्रा की शुरुआत हैं? विक्रांत के इस फैसले के पीछे का कारण क्या है और क्या यह कुछ समय का ब्रेक है, इसका जवाब अभी तक उन्होंने साफ तौर पर नहीं दिया. लेकिन एक बात तो तय है – विक्रांत मैसी ने इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है और वह जहां भी जाएंगे, दर्शकों का प्यार उनके साथ रहेगा.