प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: विष्णुगढ़ के सात मील मोड़ के पास स्थित वन विभाग के चेकपोस्ट के पास बिहार के भोजपुर से धनबाद जा रहे एक मवेशी लदे हुए पिक अप वैन को ग्रामीणों के द्वारा पकड़ लिया गया. इसके पकड़े जाने की सूचना विष्णुगढ़ थाने की पुलिस को दी गई. विष्णुगढ़ थाने की पुलिस ने मवेशी लदे हुए पिक अप वैन (BR 03 GB 5526) को जब्त कर लिया गया. पिक अप वैन में सात दुधारू मवेशी तथा दो बछड़े लदे हुए थे. वाहन के चालक बिहार भोजपुर निवासी सोनू कुमार के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
इस संबंध में विष्णुगढ़ के ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग विष्णुगढ़ के सात मील मोड़ पर स्थित वन विभाग के चेकपोस्ट के बैरियर के पास खड़े थे. उसी दरम्यान पिक अप वैन जा रही थी. हमलोगों को आशंका हुई शायद इस वैन में मवेशी लदा हुआ हो सकता है और ग्रामीणों ने पिक अप वैन को पकड़ कर चालक से पूछताछ करने लगे परंतु मवेशी लदा पिक अप वैन बैरियर तोड़ कर भागने की फिराक में था लेकिन उस वैन को ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया गया. फिलहाल सारे मवेशियों को विष्णुगढ़ थाना परिसर में रखा गया हैं.
विष्णुगढ़ थाना प्रभारी सागेन मुर्मू ने इस संबंध में बताया कि तस्करी के उद्देश्य से मवेशियों को ले जाया जा रहा था. मवेशी लदे हुए वाहन को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही हैं. विष्णुगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि पिछले सप्ताह भी मवेशी लदे हुए एक वाहन को विष्णुगढ़ थाने की पुलिस ने जब्त किया था.