Tuesday, Jan 7 2025 | Time 06:52 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग में सांसद की 'गोद' में ही रह गये आदर्श ग्राम पंचायत योजना से चयनित गांव

पंचायत और गांव को गोद लेने के बाद कभी उस गांव में झांकने तक नहीं गए सांसद
हजारीबाग में सांसद की 'गोद' में ही रह गये आदर्श ग्राम पंचायत योजना से चयनित गांव
प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत

हजारीबाग/डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी सांसदों से हर साल एक पंचायत या गांव को गोद लेकर विकास करने की बात कही थी. उनका मकसद था कि सांसद के माध्यम से कम से कम उस चिन्हित गांव या पंचायत में सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया हो जाएगी. इसके लिए सरकार ने आदेश भी जारी किया. सांसदों ने पंचायत और गांव को गोद भी लिया. लेकिन गोद लेने के बाद कभी उस गांव में झांकने तक नहीं गए परिणामस्वरूप आदर्श ग्राम और पंचायत का यह सपना आज भी अधूरा रह गया है. 

 

सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत सबसे पहले टाटीझरिया के मुरूमातु गांव को गोद लिया गया था. जिसकी सूरत नहीं बदल सकी. इसके बाद वर्ष 2021-22 में प्रखंड के धरमपुर पंचायत को गोद लिया गया. इस ग्राम पंचायत में धरमपुर, खंभवा, दूधमनिया, बांडीह, मंडपा, हरदिया, जेरूवाडीह, पानिमाको, बंशी आदि गांव शामिल हैं. लेकिन इस पंचायत में वैसी कोई विकास की लकीर नहीं दिख रही है. तत्कालीन सांसद जयंत सिन्हा ने सांसद आदर्श पंचायत बनाने की स्वीकृति पत्र उपायुक्त को दिया था. 

 


 

इसे लेकर धरमपुर पंचायत भवन में अधिकारियों ने बैठक कर स्वच्छता, प्रधानमंत्री आवास, कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, पुल-पुलिया, स्ट्रीट लाइट, सडक समेत कई प्रस्ताव लिए गये थे. लेकिन यह सभी सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर रह गया. आदर्श ग्राम के लिए चयनित मुरूमातु के लोगों को विकास शब्द से अनभिज्ञ कहे तो गलत नहीं होगा. आज भी पीने के पानी के लिये यहां के लोग गांव के किनारे नदी नाले से पानी लाकर जीवनयापन करने को मजबूर हैं. महीने में कई बार बीमार पडने के साथ गंभीर बीमारी के भी शिकार हो जाते हैं. बच्चों के पढने के लिये इस गांव में एक सरकारी विद्यालय है. 
अधिक खबरें
हजारीबाग में अनियंत्रित हाईवा के चपेट में आने से सहायक अध्यापिका की हुई मौत
जनवरी 05, 2025 | 05 Jan 2025 | 9:43 AM

बड़कागांव केरेडारी-टंडवा रोड स्थित महटिकरा पुल के पास हाईवा के चपेट में आने से ऊपर मोहडर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका शांति देवी (उम्र 35 वर्ष) की मौत हो गई. यह घटना 4 जनवरी को 7:20 बजे देर शाम की है. इसके विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़कागांव टंडवा रोड जाम कर दिया.

हजारीबाग: सिंदूर स्थित पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों की संपत्ति जलकर राख
जनवरी 05, 2025 | 05 Jan 2025 | 9:39 AM

हजारीबाग के सिंदूर स्थित रिगटेक इंफ्रा ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड पाइप फैक्ट्री में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई।. बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जिससे फैक्ट्री में रखा करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया. हालांकि, समय रहते दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

झीलों की नगरी
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 7:07 PM

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, रांची से प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखण्ड राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान में लगातार गिरावट हो रही है जिससे हजारीबाग जिला में भी शीतलहर,ठण्ड, कुहासा के प्रकोप बढ़ रही है. इसके आलोक में शीतलहर व ठण्ड से बचाव के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने जिले वासियों की सुरक्षा के लिए कई निर्देश जारी किये हैं.

उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की बैठक, स्वीकृत योजनाओं के अद्यतन प्रगति की हुई समीक्षा
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 5:52 PM

डीएमएफटी द्वारा संचालित कार्यों की अद्यतन स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक आज 4 जनवरी को उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद मौजूद रहे. समाहरणालय सभाकक्ष में हुई डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की बैठक में डीएमएफटी मद द्वारा नए प्रपोजल पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जनहित से जुड़ी तथा प्राथमिकता क्षेत्र जैसे स्वास्थ्य

हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के द्वारा संजीवनी सेवा कुटीर का हुआ भव्य उद्घाटन
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 4:28 PM

सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने अपने जन्मदिवस के विशेष अवसर पर जनता को एक ऐतिहासिक सौगात दी. उन्होंने शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में संजीवनी सेवा कुटीर का भव्य उद्घाटन किया गया. यह सेवा केंद्र शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को राहत प्रदान करेगा.