न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: बंगाल के मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ हुई हिंसा के बाद से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, जिससे हिंदू समुदाय में भय का माहौल है. इस हिंसा के कारण लगभग 500 हिंदू परिवार भागकर भागीरथी नदी पार कर मालदा जिले में शरण लेने को मजबूर हो गए हैं. नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि कट्टरपंथियों के आतंक के चलते लोग पलायन कर रहे हैं, जबकि कई अन्य लोग झारखंड की ओर भी चले गए हैं. फरक्का से तृणमूल कांग्रेस के विधायक मनिरुल इस्लाम के घर पर ताला लगा हुआ है, जिससे उनके भी पलायन की पुष्टि होती है. इस बीच, शमशेरगंज में उपद्रवियों ने बीएसएफ टीम पर फिर से फायरिंग की है, जिससे दो बच्चे घायल हुए हैं और कई महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं भी सामने आई हैं.
अब तक 150 लोगों को हो चुकी है गिरफ्तारी
बता दें कि मामले में 12 और व्यक्तियों की गिरफ्तारी के साथ कुल गिरफ्तारियों की संख्या लगभग 150 हो गई है. मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ शुक्रवार को हुए प्रदर्शन के दौरान तीन लोगों की जान चली गई। एक अलग घटना में, शनिवार शाम धुलियान में एक व्यक्ति को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. इस बीच, प्रशासन हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में शांति स्थापित करने के प्रयास कर रहा है, लेकिन रविवार सुबह शमशेरगंज के धुलियान इलाके में उपद्रवियों ने फिर से फायरिंग की. इस फायरिंग का निशाना राज्य पुलिस की सहायता के लिए तैनात बीएसएफ टीम थी, जिसमें दो बच्चे घायल हो गए.
बीएसएफ के एक उच्च अधिकारी के अनुसार, शनिवार को मुर्शिदाबाद में तीन स्थानों पर उपद्रवियों ने बीएसएफ जवानों पर हमले का प्रयास किया. अधिकारी ने बताया कि उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए बीएसएफ को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. इसके अलावा, बीएसएफ ने रविवार को धुलियान क्षेत्र में एक घर में हमले के इरादे से जमा किए गए पत्थरों को हटाया.
200 घरों को जलाने का दावा
हिंसा के दौरान लगभग 200 हिंदू घरों को जलाने का दावा किया गया है. सूत्रों के अनुसार, मुर्शिदाबाद में उपद्रवियों ने गैस सिलिंडर खोलकर और पेट्रोल डालकर आग लगाई. उन्होंने कई घरों और दुकानों में लूटपाट और आगजनी की. इसके साथ ही, तालाबों में जहर मिलाने का आरोप भी लगाया गया है, जिससे बड़ी संख्या में मछलियां मरी हैं. पान के बागानों में भी आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं.