न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित मोबाइल दुकान में चोरी होने की खबर सामने आई है. वीआईपी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने वारदात को अंजाम देने के बाद कार से फरार हो गए. ये चोरी की सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
बता दें कि लगभग 15 से 20 लाख रुपए की मोबाइल को चोरों ने उड़ा दिया. दुकान का स्तर तोड़ कर चोर दुकान में घुसे और कीमती मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया है. साथ ही दुकान में रखे नगद सहित कई कीमती सामान की चोरी हुई है.
बताया जा रहा है की लगभग 85- 90 पीस मोबाइल की चोरी हुई है. दुकानदार के अनुसार, हर दिन की तरह दुकान बंद कर के मंगलवार को घर चले गए थे. लेकिन सुबह में स्थानीय लोगो ने फोन से सूचना दी कि दुकान में चोरी हो गई है जिसके बाद अरगोड़ा थाना की पुलिस को सूचना दी गई.