देश-विदेशPosted at: जुलाई 02, 2024 Viral Video: पुलिस वाले पर भड़की मंत्री की पत्नी, बोली सैलरी कौन देता है तुम्हें..

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- आंध्र प्रदेश से एक मंत्री महोदय के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिममें महिला पुलिसकर्मी को लताड़ते नजर आ रही है. सड़क रक लंबा इंतजार करवाने के चलते वे पुलिसकर्मी से नाराज थी. महिला ने पुलिस की सैलरी व वर्दी पर सवाल उठाने लगी. इसको लेकर के अभी तक सरकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आ पाई है. खबरों के अनुसार ये घटना अन्नमैया जिले की रायाचोटी की है. दरअसल आंध्र प्रदेश में मंत्री मंडीपल्ली रामप्रसाद रेड्डी की पत्नी हरिता रेड्डी पेंशन से जुड़े एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रही थी. वही कार के अंदर से पुलिस कर्मी को डांट लगाते वीडियो वायरल हो रही है. पुलिस चुपचाप उनकी बातों को सिर्फ सुन रहा है. खबरों से पता चला कि हरिता रेड्डी कह रही है , तुम इतना लेट कैसे हो गए क्या अब तक तुम्हारी सुबह नहीं हुई है. तुम्हारे पास वर्दी नहीं है, तुम्हारे चक्कर में हमें आधा घंटा तक इंतजार करना पड़ा. यहां तक कि एसआई भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में व्यस्त है. तुमको सैलरी कौन देता है सरकार या YSRCP.अंत में पुलिस ने मंत्री की पत्नी को सैल्यूट किया. सोशल मीडियो में वायरल इस वीडियो पर कई प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. कुछ लोगों ने मंत्री की पत्नी को सैल्यूट किए जाने पर सवाल किए हैं. एक यूजर ने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को टैग कर कहा कि ऐसा बर्ताव की उम्मीद नहीं थी.