सरायकेला/न्यूज 11 भारत
बसंत कुमार साहू /डेस्क: विधानसभा आम चुनाव- 2024 के तहत डाकमत पत्र से होने वाले मतदान को लेकर जिलास्तर पर मतदाताओं हेतु आवश्यक सुविधा सुनिश्चित की गयी है. इस कड़ी में डाकमत पत्र से मतदान हेतु समाहरणालय भवन एवं एआर प्लस टू उच्य विद्यालय, सरायकेला तथा पुलिस लाइन सरायकेला को चिन्हित किया गया है जहां मतदान कार्यो में प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मी के साथ दूसरे जिलों के इलेक्सन ऑन डयूटी के मतदाता अपना मतदान डाकमत पत्र के माध्यम से कर रहे हैं.
प्रथम चरण के लिए 11 नवंबर 2024 तक सभी चयनित केन्द्रो पर मतदान किया जायेगा इसके अतिरिक्त छूटे हुए पदाधिकारी/कर्मी 12 नवंबर को काशी साहू कॉलेज, सरायकेला में बनाए जा रहें डिस्पैच सेंटर पर अपना मतदान कर सकेंगे. वही दूसरे चरण के मतदाता 8 नवंबर से 18 नवंबर तक पूर्वाह्न 09 बजे से अपराह्न 05 बजे तक अपना मतदान सभी चिन्हित स्थलों पर मतदान कर सकेंगे.
वहीं पोस्टल बैलेट से मतदान करने हेतु सभी मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पहचान-पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा,ताकि मतदाता अपने मतों का उपयोग कर सके. साथ ही अब तक पोस्टल बैलेट के माध्यम से कल दिनांक 7 नवंबर 2024 तक कुल 4528 मतदाताओं ने अपना मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया. जिसमे 51 सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से 1363, 57 खरसावां विधानसभा क्षेत्र से 1361 तथा 50 ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से 1156 तथा अन्य विधानसभा क्षेत्र के 648 मतदाताओं ने अपना मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया है.