Wednesday, Nov 13 2024 | Time 04:06 Hrs(IST)
झारखंड » सरायकेला


जिले में 18 नवम्बर तक डाकमत पत्र से मतदान करेंगे मतदाता

जिले में 18 नवम्बर तक डाकमत पत्र से मतदान करेंगे मतदाता

सरायकेला/न्यूज 11 भारत 


बसंत कुमार साहू /डेस्क: विधानसभा आम चुनाव- 2024 के तहत डाकमत पत्र से होने वाले मतदान को लेकर जिलास्तर पर मतदाताओं हेतु आवश्यक सुविधा सुनिश्चित की गयी है. इस कड़ी में डाकमत पत्र से मतदान हेतु समाहरणालय भवन एवं एआर प्लस टू उच्य विद्यालय, सरायकेला तथा पुलिस लाइन सरायकेला को चिन्हित किया गया है जहां मतदान कार्यो में प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मी के साथ दूसरे जिलों के इलेक्सन ऑन डयूटी के मतदाता अपना मतदान डाकमत पत्र के माध्यम से कर रहे हैं.


प्रथम चरण के लिए 11 नवंबर 2024 तक सभी चयनित केन्द्रो पर मतदान किया जायेगा इसके अतिरिक्त छूटे हुए पदाधिकारी/कर्मी 12 नवंबर को काशी साहू कॉलेज, सरायकेला में बनाए जा रहें डिस्पैच सेंटर पर अपना मतदान कर सकेंगे. वही दूसरे चरण के मतदाता 8 नवंबर से 18 नवंबर तक पूर्वाह्न 09 बजे से अपराह्न 05 बजे तक अपना मतदान सभी चिन्हित स्थलों पर मतदान कर सकेंगे.


वहीं पोस्टल बैलेट से मतदान करने हेतु सभी मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पहचान-पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा,ताकि मतदाता अपने मतों का उपयोग कर सके. साथ ही अब तक पोस्टल बैलेट के माध्यम से कल दिनांक 7 नवंबर 2024 तक कुल 4528 मतदाताओं ने अपना मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया. जिसमे 51 सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से 1363, 57 खरसावां विधानसभा क्षेत्र से 1361 तथा 50 ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से 1156 तथा अन्य विधानसभा क्षेत्र के 648 मतदाताओं ने अपना मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से  किया है.

अधिक खबरें
ईचागढ़ की जनता अपने भूमिपुत्र को विजय बनाने के लिए कमर कस चुकी है: सुदेश महतो, नीमडीह के रघुनाथपुर में सुदेश महतो ने किया पदयात्रा
नवम्बर 10, 2024 | 10 Nov 2024 | 7:41 PM

सरायकेला/डेस्क: एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो के पक्ष में रविवार को नीमडीह के रघुनाथपुर में भव्य पदयात्रा निकाली गई.

चांडिल: मानभूम कला संस्कृती छौ नृत्य प्रदर्शन करने के लिए आठ कलाकार इंडोनेशिया रवाना
नवम्बर 10, 2024 | 10 Nov 2024 | 6:59 PM

डिल अनुमंडल अंतर्गत कुकड़ु प्रखण्ड क्षेत्र के पारगामा पंचायत अंतर्गत चुनचुरिया स्थित गिरीधारी कालकेंद्र की और से आठ कलाकार मानभूम छौ कला संस्कृति प्रदर्शन करने के लिए भारत के बाहर इंडोनेशिया रवाना हुए. जहां एक तरफ हमारे मानभूम क्षेत्र में हमारी कला संस्कृति छौ नृत्य विलुप्त होते जा रहा है वहीं विदेशों में इसका प्रदर्शन क्षेत्र और झारखंड के लिए गौरव का विषय है.

साइकिलिंग संघ ने कुकडु चोकेगाड़िया मैदान में चलाया मतदान जागरूकता अभियान
नवम्बर 10, 2024 | 10 Nov 2024 | 6:31 PM

कुकुडू प्रखंड के चौकेगढ़िया मैदान में सरायकेला खरसावां जिला साइकलिंग संघ की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट खेल कर वोट का प्रचार प्रसार किया गया एवं वोट जागरूकता अभियान चलाया गया.

सुखराम हेम्ब्रम ने चलाया जनसंपर्क अभियान, लोगों से अपने पक्ष में वोट करने के लिए किया अपील
नवम्बर 10, 2024 | 10 Nov 2024 | 6:18 PM

ईचागढ़ विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी सुखराम हेंब्रम ने आज चांडिल, नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में दौरा करते हुए अपने पक्ष में समर्थन मांगा और फुटबॉल खिलाड़ी चुनाव चिन्ह में क्रमांक संख्या 23 में 13 नवंबर को अपने बहुमत मतदान दे कर विजय बनाए

कोल्हान DIG मनोज रतन चौथे ने सरायकेला खरसावां पुलिस अधीक्षक को चुनाव आयोग का निर्देश पालन करने संबंधी जानकारी दी
नवम्बर 10, 2024 | 10 Nov 2024 | 4:54 PM

सरायकेला पुलिस अधीक्षक, कार्यालय सभागार कक्ष में मनोज रतन चौथे पुलिस उपमहानिरीक्षक (कोल्हान) द्वारा विधानसभा चुनाव-2024 की तैयारी, आदर्श आचार संहिता के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्गत निर्देश के अनुपालन की स्थिति के सम्बंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक, सीआरपीएफ, पुलिस अधीक्षक, सरायकेला- खरसावां एवं कमान्डेंट(157), सीआरपीएफ के साथ बैठक की गई तथा अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए.