न्यूज़ 11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: झामुमो के केंद्रीय सदस्य सह खूंटी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बसंत लोंगा ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि वे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. सिमडेगा कोलेबिरा के पूर्व विधायक सह झामुमो के केंद्रीय सदस्य बसंत लोंगा इस बार इंडी गठबंधन के नियमों से परे झामुमो में रहते हुए खूंटी लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है. बसंत लोंगा ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करते हुए बताया कि चुनाव लड़ने के लिए वे हर घर से एक पैला चावल और 10 रुपया का सहयोग मांग रहे हैं. लोगों के सहयोग से हीं वे चुनाव लड़कर जीतेंगे.
बसंत लोंगा ने बताया कि झामुमो का उन्हे भरपूर सपोर्ट भी मिल रहा हैं. उन्होंने बताया कि वे इंडी गठबंधन का विरोध नही करते हैं. उन्होंने कहा कि वे खुद राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को समर्थन देने की बात आयेगी तो बसंत लोंगा का हस्ताक्षर सबसे ऊपर होगा.