न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में लगातार हो रही बारिश के वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं रांची के सबसे बड़े डैम, रुक्का डैम में बारिश के कारण जलस्तर में खासा इजाफा हुआ है. जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद मंगलवार को डैम के तीन फाटक को खोल दिया गया. बता दें कि रूक्का डैम से राजधानी रांची की बड़ी आबादी को जलापूर्ति की जाती है. वहीं, सिकिदिरी हाइडल पावर प्लांट से पनबिजली को भी तैयार किया जाता है.
बता दें कि रुक्का डैम में पानी रोकने की अधिकतम क्षमता 36 फीट तक ही है. लगातार हो रही बारिश के वजह से बीती शाम को ही डैम का वाटर लेवल 32 फीट से पार चला गया था, जो कि खतरे के निशान से ऊपर है. जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले तक रुक्का डैम में पानी का लेवल मात्र 23 फिट ही था. पर मूसलाधार बारिश के वजह से डैम के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.