झारखंड » पलामूPosted at: जनवरी 24, 2025 हुसैनाबाद शहर में मोटर पंखी खराब होने से एक सप्ताह से जलापूर्ति ठप, आज ठीक होने की है संभावना
विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिले के हुसैनाबाद स्थित देवरी में सोन नदी स्थित वाटर फिल्टर प्लांट में मोटर पंखी खराब होने से नगर पंचायत क्षेत्र में जलापूर्ति पांच दिनों से बाधित हैं. इससे ठंड के मौसम में भी लोगों को पीने के पानी का संकट गहराया हैं. नालों में पानी सप्लाई बंद होने के बाद पानी लाने की जुगाड़ में लोगों का भागदौड़ जारी है. वर्तमान में इनके बीच कई चापानल ही सहारा बना हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि प्राय: वाटर फिल्टर प्लांट में खराबी आने से जलापूर्ति बाधित होना आम बात हो गई हैं. मोटर जलने व तकनीकी खराबी की जलापूर्ति बाधित का मुख्य कारण भी बताया जाता रहा हैं. अब पंखी खराब होने से जलापूर्ति ठप हो गई हैं. नगर पंचायत कर्मियों का कहना है कि पंखी में खराबी दूर करने का प्रयास किया जा रहा हैं. ठीक होने के बाद पानी की आपूर्ति नियमित किया जाएगा. वैसे बताया गया है कि आज ठीक कर लिया जाएगा. जिसके बाद शहरवासियों को जलपूर्ति सुचारु रूप से जलापूर्ति संभव हैं.