विकाश पांडेय/न्यूज11 भारत
सतगावां/डेस्कः- सतगावां प्रखण्ड के बासोडीह पंचायत,समलडीह पंचायत,शिवपुर पंचायत और टेहरो पंचायत में संविदा कर्मचारियों ने मानदेय नही मिलने के कारण पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है.जिससे इन पंचायत के ग्रामीण काफी परेशान हैं!पेयजल के लिए भटक रहे हैं! ग्रामीण जलापूर्ति विभाग में संविदा पर कार्यरत कर्मियों ने कहा की हमलोग वर्षों से विभाग में कार्य कर रहे हैं लेकिन आजतक समय पर मानदेय नही दिया जाता है और वर्तमान समय मे पिछले एक साल से मानदेय नही दिया गया है जिससे हमारे परिवार के पास भुखमरी की स्थिति आ गई है इस संबंध में जलापूर्ति विभाग के सहायक अभियंता को इनलोगो ने मानदेय को लेकर मानदेय देने की गुहार लगाया.कर्मियों ने कहा की इस भीषण गर्मी में भी हमलोग दिनरात रहकर क्षेत्र में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से कर रहे हैं आखिर हमलोग कितना दिन बिना मानदेय के घर परिवार को चलाएंगे.