विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर तीन के पूर्व वार्ड पार्षद राजेन्द्र पाल ने वार्ड दो व तीन में आईटीआई के पीछे जर्जर सड़क पर बने गढ्ढे को भरने व कीचड़ की सफाई कराने की मांग पलामू डिसी से की है. उन्होंने बताया कि नाली के पानी जमा होने से राहगीरों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है. इस संबंध में ईओ को भी कई बार लिखित रूप में जानकारी दी गई है. इसके बावजूद इसका समाधान नहीं किया गया है.
उनका कहना है कि शहरी क्षेत्र केवल नाम का ही रह गया हैं,इसकी स्थिति तो ग्रामीण क्षेत्र से भी बदतर हो गई हैं. उन्होंने बताया किइस क्षेत्रों में साल मे एक बार भी सफाई नहीं होती हैं. परंतु शहरवासियों को टैक्स के नाम पर दोहन व शोषण किया जा रहा है और सुविधाओं की स्थिति बिल्कुल नगण्य हैं.