न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: आज से अप्रैल माह का आगमन हो गया है. लेकिन अभी भी बारिश का सिलसिला रुका नहीं है. बता दें, कही बारिश का कहर है तो कही चिलचिलाती गर्मी. ऐसे में जानते हैं मौसम की करवट को लेकर IMD का क्या कहना है. जानकारी दें, की IMD ने उत्तर पश्चिम भारत में अगले 24 घंटे के भीतर आंधी-तूफान और बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. वहीं, IMD ने पश्चिमी हिमालयी इलाकों में अगले 24 घंटे के क्रम में विभिन्न स्थानों पर बारिश के आसार बताया है. देश की राजधानी की बात करे तो इधर में मौसम अंगड़ाई लेते दिख रही है. IMD के अनुमान के अनुसार, 1 अप्रैल (सोमवार) यानी आज यहा पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
IMD के रिपोर्ट के मुताबिक आज अरुणाचल प्रदेश सहित पूरे पूर्वोत्तर भारत के अधिकतर प्रदेशों में घनघोर वर्षा होने की भविष्यवाणी की है. इस क्रम में आंधी-तूफान और बिजली गरजने की भी उम्मीद जताई है. बिहार राज्य की बात करे तो इधर, 4 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में दो से चार डिग्री की बढ़ोतरी होने से लोग गर्मी से परेशान होंगे. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने 24 घंटे के दौरान गया, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद जिले में हल्की बारिश, गरज और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. गरज और बिजली गिरने के कारण सुरक्षित जगहों पर रहने की राय दी है.
इन जगहों पर होगी बारिश
IMD के रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटों के भीतर अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, पूर्वी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की वजह से वज्रपात गिरने की उम्मीद है.