न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: कुछ दिनों में फरवरी माह भी समाप्त हो जाएगा. लेकिन अब भी कई राज्यों में ठंड के साथ बारिश काल की तरह मंडरा रही है. हालांकि कुछ राज्यों में सुहाना मौसम रहेगा. लेकिन बारिश का सितम अब भी जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए रहे साथ ही बारिश होने की भी उम्मीद जताई गई है. वही पहाड़ी इलाकों की बात करें तो उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. उप-हिमालयी में बर्फबारी की भविष्यवाणी की गई है.
इन इलाकों में बारिश का Alert
IMD ने अनुसार, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में इन सभी इलाकों में आज बारिश होने की संभवना है. वहीं राज्य मध्य भारत की बात करें तो इधर IMD के मुताबिक मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई गई है.