न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: अप्रैल माह के आते ही पूरे देशभर में कही लोग भीषण गर्मी से तो कही बारिश का सामना कर रहे है. मौसम के इस बदलते तेवर से लोग काफी परेशान है. तो आइए जानते हैं मौसम के करवट को लेकर IMD का क्या कहना है. IMD के रिपोर्ट के अनुसार इस माह गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और ओडिशा 20 दिन लू चलेगी. वहीं देश की राजधानी की बात करे तो इधर, आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और 5 अप्रैल को बारिश हो सकती है.
जानें इन राज्यों के हाल
बात करे, उत्तर प्रदेश की तो इधर पछुआ हवा तीव्र गति से बह रही है. जिस वजह से वहा के लोगों को तेज धूप और हवा का समाना करना पड़ रहा है. वहीं, राज्य झारखंड की बात करे तो यहा पर कभी बारिश और गर्मी का दौर चल रहा है. IMD के अनुसार राज्य में आज से लेकर 6 अप्रैल तक हीट-वेव (Heat Wave) प्रभाव देखने को मिलेगा. वहीं, दक्षिणी भागों के साथ पूर्वी जगहों में लू का सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा.
इन राज्यों में बारिश का ALERT
IMD के अनुसार 7 अप्रैल तक मिजोरम, असम, बिहार,मेघालय, नगालैंड, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश बारिश के साथ आंधी और तूफान चलने की उम्मीद जताई गई है.