Saturday, Apr 19 2025 | Time 07:58 Hrs(IST)
  • बोकारो में नशे में चूर युवक ने तलवार लहराकर मचाया हड़कंप, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किया काबू
  • दिल्ली के दयालपुर में बड़ा हादसा, आधी रात को भरभराकर गिरी चार मंजिला इमारत, 4 की मौत, 10 मलबे के नीचे दबे
देश-विदेश


Weather Update : केरल के तट से टकराया मानसून, जानिये किन राज्यों में हुई बारिश

Weather Update : केरल के तट से टकराया मानसून, जानिये किन राज्यों में हुई बारिश

शनिवार को मानसून केरल के तट से टकरा गया है. प्राइवेट वेदर एजेंसी स्काईमेट ने इस बात का दावा किया है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमान में कहा था कि एक जून को मानसून केरल के तट से टकराएगा, लेकिन दो दिन पहले ही मानसून के आने की खबर है. 


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में मौसम ने करवट बदली है. इन राज्यों में हुई बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी, जबकि उत्तर प्रदेश और मध्य भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी रही. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में चंद्रपुर देश का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.


मौसम में आए बदलाव से राजस्थान के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत मिली जहां अधिकतम तापमान में छह से सात डिग्री सेल्सियस की कमी आई है. हालांकि, इसके बावजूद राज्य में ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है. राजस्थान में कुछ दिनों पहले अधिकतम तापमान 50.0 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था.


तेलंगाना और विदर्भ को छोड़कर देश के कई हिस्सों में लू का प्रकोप कम


आईएमडी ने कहा कि तेलंगाना और विदर्भ को छोड़कर कल देश के अधिकतर हिस्सों में लू का प्रकोप कम हो गया. आईएमडी ने कहा कि 30 मई से दो जून के दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू चलने की आशंका नहीं है. 


एक जून को मानसून देगा केरल में दस्तक


मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के एक जून को केरल में दस्तक देने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में गरज के साथ बारिश हुई, अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. सफदरजंग वेधशाला ने गुरुवार को अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था. मौसम विभाग ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में आंधी-तूफान और हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया है.


चंडीगढ़ में सामान्य से सात डिग्री कम हुआ पारा


चंडीगढ़ तथा हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश हुई, जिससे तापमान में कुछ गिरावट आई और गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने कहा कि चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से सात डिग्री कम है.


 


 


 


 

अधिक खबरें
बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड मिलकर फंसाते थे लड़की और पोर्न वीडियो बनाकर करते थे वायरल, सनसनीखेज खबर
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 10:46 PM

बिहार के वैशाली में हैरान करने वाली बात सामने आई है. जिसमें एक बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड मिलकर दर्जन भर से ज्यादा लड़कियों को अपने जाल में फंसा कर पॉर्न वीडियो बनाकर दूसरे देश में बेचने की बात सामने आई है. इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

क्या UPI से 2000 से ज्यादा भेजने पर लगने वाला है जीएसटी? मंत्री का ये है जवाब
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 9:56 PM

यूपीआई के माध्यम से 2000 रुपए से ज्यादा पैसे भेजने पर टैक्स कटेगा? ऐसा दावा सोशल मीडिया में बहुत वायरल हो रहा है. वित्त मंत्री ने खुद इसके बारे में बताया है. मिनिस्ट्री के तरफ से एक बयान भी जारी हुआ है, जिसमें कहा गया है कि 2000 रुपए से ज्यादा के यूपीआई ट्रांजेक्शन में जीएसटी लगाने के बारे में सोच रही है. यह बिल्कुल झूठा है. औऱ सिर्फ अफवाह उड़ाई जा रही है इस तरह का कोई प्रस्ताव अभी सरकार के सामने नहीं है.

अभी दामाद संग सास के भागने की खबर शांत भी नहीं हुई थी कि इधर समधी, समधन को लेकर हो गया फरार
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 8:26 PM

सास का दामाद के साथ भागने की खबर अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जिसमें समधन की समधि से इश्क हो गई. दोनों अपने-अपने बच्चो को छोड़ कर फरार भी हो गए. ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. अभी पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है.

Naxalite Surrender: छत्तीसगढ़ में 33 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 17 हार्डकोर माओवादियों के सिर पर था 49 लाख रुपए का इनाम
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 8:04 PM

शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कम से कम 33 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. इनमें से नक्सलियों पर 49 लाख रुपए का इनाम घोषित था. सुरक्षा बलों के अनुसार 9 महिलाओं समेत 22 नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष सरेंडर किया. जिसके बाद दो महिलाओं समेत 11 अन्य लोगों ने भी आत्मसमर्पण किया.

मां ने अपने दोनों बच्चों की नारियल काटने वाले हथियार से कर दी हत्या, 6 पन्नों के नोट्स में बताई आपबीती
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 6:32 AM

एक परिवार में आपसी कलह की वजह से परेशान होकर एक महिला ने नारियल काटने वाले एक हथियार से अपने दोनों बेटों को काट कर मार डाला औऱ फिर खुद भी 5वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी.