न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: कुछ दिनों से देशभर में बारिश होने की वजह से गर्मी से लोगों को राहत मिली है. लेकिन अब भी कुछ राज्यों में गर्मी का कहर बरकरार है. इसी बीच IMD ने रिपोर्ट जारी कर जानकारी दें, की वेस्ट बंगाल, दिल्ली-NCR और जम्मू कश्मीर में आंधी-तूफान के साथ-साथ बारिश होने की संभवना है. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. तो ऐसे में जानते हैं कि, बाकी बचे हुए राज्यों को लेकर IMD ने क्या कहा है.
इन इलाकों में बारिश का ALERT
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, 16 मई 2024 से लेकर 19 मई तक असम,अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, बिहार झारखंड, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार उत्तराखंड और मध्य प्रदेश इन सभी जगहों पर बारिश के साथ-साथ तीव्र गति से हवाएं चले की भी उम्मीद जताई गई है. वहीं, IMD की रिपोर्ट की माने तो 24 घटें के भीतर बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक के अलावे पूर्वोत्तर भारत के पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान में भी बारिश का ALERT अलर्ट जारी किया है.
इन राज्यों के लिए भी लू का अलर्ट
आपको बता दें, गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति 14 मई तक गुजरात के तटीय क्षेत्रों को प्रभावित करेगी. जबकि, आने वाले 3 दिनों के बीच सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय हिस्सों के विभिन्न भागों में गर्म और आर्द्र मौसम की संभावना है.