न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चिलचिलाती गर्मी के बीच एक बार फिर से झारखंड का मौसम बदल चुका हैं. रांची में बारिश की शुरुआत हो चुकी हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले 3 दिनों तक झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होगी. ऐसे में आकाश में आंशिक बादल छाए हुए हैं. वहीं 19 मार्च से प्रदेश में गरज के साथ बारिश होने की संभावना हैं.
17 से 22 तक बारिश की संभावना
आपको बता दें कि आज और कल यानी 17 और 18 मार्च को आकाश में आंशिक बादल छाएंगे. ऐसे में प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं 19 और 20 मार्च को दक्षिणी, उत्तर पश्चिमी और निकटवर्ती मध्य भाग में गरज के साथ बारिश हो सकती है. ऐसे में 21 और 22 मार्च को भी बारिश की संभावना है. हालांकि इसे लेकर मौसम विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है.
बीते 24 घंटे कैसा रहा मौसम?
बात करें बीते 24 घंटे की तो राज्य में कई जगहों पर हीट वेव की स्थिति तो कही सीवियर हीट वेव की स्थिति देखी गई. ऐसे में सेल्सियस चाईबासा में सबसे अधिक उच्चतम तापमान 41 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. वहीं सेल्सियस लोहरदगा में सबसे कम न्यूनतम तापमान 17 .3 डिग्री दर्ज किया गया है.