झारखंडPosted at: जनवरी 06, 2025 DGP अनुराग गुप्ता के निर्देश पर साप्ताहिक परेड का आयोजन, राज्य के सभी जिले तथा पुलिस इकाईयां लेंगे हिस्सा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोमवार को प्रातः 09.00 बजे महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड के निर्देशानुसार पुलिस मुख्यालय एवं राज्य के सभी जिले तथा इकाईयों में पदस्थापित/प्रतिनियुक्ति पुलिस पदधिकारी एवं कर्मियों को शारीरिक/मानसिक रूप से चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए साप्ताहिक परेड का आयोजन प्रारंभ हुआ. इस परेड में आरक्षी से पुलिस निरीक्षक संवर्ग के पदाधिकारी एवं कर्मी भाग लिए. यह परेड नियमित रूप से अगले आदेश तक आयोजित किया जायेगा.