न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- इस समय तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू में मिलावट का मामला काफी चर्चित है रिपोर्ट से पता चला है कि यहां प्रसाद के रुप में मिलने वाली लड्डू में घी के जगह सुवर के चर्बी का प्रयोग किया जाता है. बालाजी मंदिर को भारत के सबसे चमत्कारी मंदिर में से एक माना जाता है, बता दें कि यह मंदिर आंध्रा प्रदेश के चित्तूर जिले के तिरुपति नाम के एक स्थान में पर तिरुमाला पहाड़ में स्थित है. यहां पर भगवान श्री हरि विष्णु के श्री वेंकटेश्वर रूप की पूजा-उपासना की परंपरा है. लाखों की संख्या में यहां भक्त आकर दान करते हैं जिससे यह अमीर मंदिरों मे से एक है. मंदिर में भक्तों के द्वारा अपना बाल दान दिए जाने की परंपरा भी है, जिन बालों की यहां नीलामी की जाती है.
यहां बाल दान करने की एक प्रथा बहुत प्रचलित है, माना जाता है कि बाल इंसान का एक बहुत ही महत्वपुर्ण हिस्सा होता है. मान्यता ये है कि यहां आप जितना बाल का दान करते हैं तिरुपति बालाजी उन्हें उतने गुणा ज्यादा धनी बना देते हैं. मान्यता ये भी है कि यहां लोगों के जीवन में नकारात्मकता व बुराईयां दूर हो जाती है. यहां दान किए बालों की होती है खास नीलामी एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2018 में मंदिर में दान किए गए बालों की मासिक नीलामी से करीब 6. 39 करोड़ की कमाई हुई थी.
बालो के किस्म
एक डेटा के अनुसार 2018 में अलग अलग किस्म के लगभग 1,87,000 किलोग्राम बाल बेचे गए हैं. जिसमें से 10,000 किलो बाल सबसे बेहतर किस्म के थे. वहीं 600 किलो बाल 22,494 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचे गए थे. कुल 1.35 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी.