न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शराब पीने के कई लोग शौक़ीन होते है. उन्हें यह मालूम रहता है कि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है, इसके बावजूद भी शराब पीने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते है. ख़ुशी का माहोल हो या गम का माहोल, जाम छलकाने के लिए शराब के शौक़ीन लोग इसे पीने का मौका कभी नहीं छोड़ते है. शराब कई तरह की आती है. जैसे व्हिस्की, वोडका, रम और भी बहुत सारी. इसे सभी अपने तरीके से पीते है. कोई इसे पानी में मिलकर पीटा है तो कोई सोडा या कोल्ड ड्रिंक. लेकिन कई लोगों को सही तरीके के बारे में मालूम नहीं है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि शराब को किसमें मिलाकर पीना सही होता है.
ऐसे पिए व्हिस्की को?
व्हिस्की की बात करें तो इसे पीने वाले कई लोग शौक़ीन होते है, इनकी संख्या ज्यादा भी है. लेकिन व्हिस्की को सही तरीके से पीने के बारे में काफी कम लोग जानते है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, व्हिस्की को पानी के साथ नहीं पीना चाहिए, न ही इसे सोडा या कोल्ड ड्रिंक के साथ पीना चाहिए. तो आखिर इसे किस में मिलाकर पीना चाहिए. आपको यह बात जानकार हैरानी होगी कि व्हिस्की को नीट पीना चाहिए. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसे शराब पीने से आपके शरीर को और नुकसान होगा. लेकिन बात अभी यहीं नहीं खत्म होती है. आपको इसके बाद भी कुछ बातों को फॉलो करना चाहिए. आपको बता दे कि अगर आप व्हिस्की को तुरंत गटक लेते है, तो यह आपके सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकती है. व्हिस्की को समय लेकर आराम से पीना चाहिए. अगर आप 30ml का पैग एक ही घूंट में पी लेते है, तो आप गलत करते है. आपको इसे आराम से धीरे-धीरे पीना चाहिए. ठीक वैसे ही जैसे आप चाय को चुस्की लेकर पीते है.
कोल्ड ड्रिंक मिलाकर कभी नहीं पिए शराब
अगर आप शराब को कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर पीते है, तो आप गलत कर रहे है. ऐसा करने से आपको शराब का नशा काफी जल्दी चढ़ेगा. यह आपके सेहत के लिए काफी हानिकारक है. ऐसे में आप कितनी शराब पी रहे है इस बात का आपको अंदाजा नहीं रहता है. इस कारण से आप अपनी कैपेसिटी से अधिक शराब पी लेते है. इसे एक साथ पीने से आपके शरीर में पानी की भी कमी हो जाती है. ऐसे में आपको हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है.
वाइन पीने का क्या है सही तरीका?
रेड वाइन को शराब की वैरायटी में सबसे ख़ास और अलग माना जाता है. यह बाजार में मिलने वाले आम शराब से महंगी होती है. इस कारण से इसे लग्जुरियस शराब के तौर पर माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि वाइन जितनी पुरानी होती है, उसकी कीमत उतनी ही ज्यादा होती है. इसे धीरे-धीरे सिप लेकर पिया जाता है. लेकिन क्या आप इसे पानी, कोल्ड ड्रिंक या सोडा के साथ मिलाकर पी सकते है. जी हां आप इसे पानी, सोडा या कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर पी सकते है.लेकिन कई लोग इसे बिना सोडा, पानी या कोल्ड ड्रिंक मिलाकर पीते है. दोनों ही स्थिति में इसका सामान्य प्रभाव पड़ता है.
नोट: शराब पीना आपकी सेहत के लिए हानिकारक होता है. हम कभी आपको यह सुझाव नहीं देंगे की आप शराब का सेवन करें.