न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शादी किसी के जीवन का सबसे अहम फैसला होता है लेकिन पुणे में एक चौंकने वाली घटना सामने आई हैं. आमतौर पर जब किसी को अपना होने वाला जीवनसाथी पसंद नहीं आता है तो वे शादी तोड़ देते है या फिर परिवार के दबाव में आकार एडजस्ट करने का फैसला लेते हैं. लेकिन इस मामले में कहानी बिल्कुल अलग निकली. लड़की को लड़का पसंद नहीं आया तो उसने उसकी हत्या हत्या की सुपारी ही दे डाली.
क्या है पूरा मामला?
यह मामला पुणे जिले के यवत पुलिस स्टेशन क्षेत्र का हैं. कर्जत तालुका के माही जलगांव निवासी सागर जयसिंह कदम, जो एक होटल में शेफ के तौर पर काम करता है पर 27 फरवरी की शाम करीब 7:30 बजे हमला किया गया. जब वह दौंड तालुका के खामगांव फाटा के पास स्थित होटल के पास था, तभी कुछ हमलावरों ने उसे घेर लिया और डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी. पीड़ित ने किसी तरह खुद को बचाया और यवत पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई.
चौंकाने वाला सच का खुलासा
पुलिस जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ. जांच के मुताबिक, इस हमले के पीछे सागर की मंगेतर मयूरी सुनील डांगड़े का हाथ हैं. मयूरी को सागर से शादी नहीं करनी थी, इसलिए उसने अपने जानकार संदीप दादा गावड़े के जरिए 1.50 लाख रूपए की सुपारी देकर इस हमले की साजिश रची. पुलिस ने इस मामले में आदित्य शंकर दांगडे, संदीप दादा गावड़े, शिवाजी रामदास जरे, सूरज दिगंबर जाधव और इंद्रभान सखाराम कोलपे को गिरफ्तार कर लिया हैं. सभी आरोपी अहिल्यानगर जिले के रहने वाले हैं.
आगे की जांच जारी
पुलिस ने आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई वेरना कार भी जब्त कर ली हाकिं. इन सभी पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 109, 61(2) और 126(2) के तहत मामला दर्ज किया गया हैं. फिलहाल पुलिस की मयूरी के तलाश में जुटी हुई हैं.