Wednesday, Jan 22 2025 | Time 10:24 Hrs(IST)
  • कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर आज शाम पहुंचेंगे रांची, धनबाद के लिए होंगे रवाना
  • रांची और गुमला में ACB की बड़ी कार्रवाई, राजस्व कर्मचारी के ठिकानों पर छापेमारी
  • झांसी में सगाई के बाद वापस लौट रहा था युवक, हुआ भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की गई जान
  • पैसा ही पैसा! चुनावी माहौल के बीच दिल्ली में कार से बरामद हुए 47 लाख रूपए, पुलिस ने शुरू की जांच
  • Mahashivratri 2025: 26 या 27 फरवरी! आखिर कब है महाशिवरात्रि? यहां दूर करें अपना कन्फ्यूजन
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में ठंड की शिद्दत, घना कोहरा और शीतलहर का कहर जारी, जानिए आज का मौसम अपडेट
देश-विदेश


कुत्ते के मरने पर इस व्यक्ति ने मुंडवाया सिर, हिंदू रीति-रिवाज की तरह किया दशकर्म, तेरहवीं में करवाया हजारों लोगों को भोज

कुत्ते के मरने पर इस व्यक्ति ने मुंडवाया सिर, हिंदू रीति-रिवाज की तरह किया दशकर्म, तेरहवीं में करवाया हजारों लोगों को भोज
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आपने यह बात तो सुनी ही होगी कि एक कुता हमेशा अपने मालिक के प्रति वफादार रहता है. वैसे भी पालतू कुत्तों को करीब-करीब सभी लोग अपने घर के सदस्य की तरह ही प्यार करते है. ऐसे ऐसे ही डॉग लवर है जिसने अपने कुत्ते के मर जाने के गम में बिल्कुल हिंदू रीति-रिवाज की तरह उसका दशकर्म किया. उसने अपने कुत्ते के कर जाने पर उसकी तेरहवीं में हजारों लोगों से ज्यादा लोगों को खाना खिलाया है.आइए आपके इस व्यक्ति और उसके पालतू कुत्ते के बारे में पूरी जानकारी देते है. 
 
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर के पास सुल्तानिया गांव का यह मामला है. यहां एक व्यक्ति जिसका नाम जीवन नागर है. उसका पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ता कड़ाके की ठंड के कारण अचनाक बीमार पद गया. इसके बाद जीवन ने अपने कुत्ते का इलाज सांरगपुर में करवाया. इलाज के बाद भी जब उसके कुत्ते को राहत नहीं मिल रही थी, तब वह अपने पालतू कुत्ते के बेहतर इलाज के लिए कार से भोपाल पहुंचा. जहां इलाज के दौरान ही उसके कुत्ते की मौत हो गई. 
 
इसके बाद जीवन अपने पालतू कुत्ते को लेकर गांव पहुंचा और उसे दफना दिया. इसके बाद उसने 13 वें दिन में मृत्यु भोज का भी आयोजन किया. इस भोज में करीब एक हजार से भी ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. इतना ही नहीं, जीवन ने उसके कुत्ते के मौत के 10 वें दिन  उज्जैन की शिप्रा नदी के किनारे दशकर्म करवाया. इसके बाद उसने अपना सिर भी मुंडवाया. 
 
इस घटना के बाद राजगढ़ जिले में सभी लोगों के बीच पशु प्रेम के बारे में चर्चा तेज है. मिली जानकारी के अनुसार, साल 2018 में जर्मन शेफर्ड प्रजाति का यह कुत्ता जीवन ने भोपाल से ख़रीदा था. यह कुत्ता उनके परिवार का एक सदस्य बन गया था. अचानक 10 जनवरी को ठंड के कारण कुत्ते के प्लेटलेट्स घट गए. इस कारण से वह काफी बीमार हो गया. जीवन ने उसके देखभाल के लिए पूरी कोशिश की. उसने अपने कुत्ते के इलाज वही करवाया. लेकिन जब उसकी हालत ठीक नहीं हुई, तब वह उसे अपने कार से लेकर भोपाल चला गया. लेकिन वहां पशु चिकित्सालय में उसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई. 
 
इसके बाद उसके मालिक जीवन नागर ने अपने कुत्ते को गांव में सम्मान के साथ दफनाया दिया. अपने कुत्ते के प्रति उसका बहुत गहरा लगाव था. ऐसे में उसने उज्जैन में शिप्रा नदी के किनारे धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए अपने कुत्ते का दशकर्म किया. इसके अलावा हिन्दू, परंपरा के अनुसार, अपने कुत्ते के आत्मा के शांति के लिए अपना सिर मुंडवाया. इसके बाद 13वीं के दिन उसने करीब वक हजार लोगों से अधिक को मृत्यु भोज करवाया. जीवन के इस कदम को लेकर सभी लोग उसकी सराहना कर रहें है. 
 
 
अधिक खबरें
पैसा ही पैसा! चुनावी माहौल के बीच दिल्ली में कार से बरामद हुए 47 लाख रूपए, पुलिस ने शुरू की जांच
जनवरी 22, 2025 | 22 Jan 2025 | 9:10 AM

दिल्ली में चुनावी माहौल के बीच पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली हैं. साउथ दिल्ली के संगम विहार इलाके में पुलिस ने एक कार से 47 लाख रूपए नकद बरामद किए है, जिसके बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं. यह रकम स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) द्वारा की जा रही रूटीन चेकिंग के दौरान जब्त की गई.

Mahashivratri 2025: 26 या 27 फरवरी! आखिर कब है महाशिवरात्रि? यहां दूर करें अपना कन्फ्यूजन
जनवरी 22, 2025 | 22 Jan 2025 | 8:12 AM

महाशिवरात्रि हिंदू धर्म का एक प्रमुख और श्रद्धापूर्ण पर्व है, जो खासतौर पर भगवान शिव के भक्तों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता हैं. यह दिन खासतौर पर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव और आत्मिक उन्नति का प्रतीक माना जाता हैं. इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी, 2025 को मनाई जाएगी लेकिन क्या आप जानते है कि इसकी सही तारीख और शुभ मुहूर्त क्या हैं?

क्या आप भी रात में सोने से पहले घंटों चलाते हैं Smartphone? आपको हो सकते है ये नुकसान, जानें कैसे रहे सावधान
जनवरी 21, 2025 | 21 Jan 2025 | 9:43 PM

ज के समय में स्मार्टफ़ोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. आज के समय में करीब हर काम स्मार्टफोन से किया जाता है. कई सारे काम जैसे कुछ ऑर्डर करना हो, ट्रेन, बस या फ्लाइट टिकट बुकिंग करनी हो, UPI पेमेंट करना हो सब चीजों में यह काम आता ही है. लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी में कई लोग आराम से रात में अपने एंटरटेनमेंट के लिए रातमे स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल करते है. वह फोटो या वीडियो देखते है. कई लोग अक्सर सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताते है. इसके बाद धीरे-धीरे इसकी आदत लग जाती है. ऐसे में यह सेहत पर भी बहुत बुरा असर डालती है.

लुटेरी दुल्हन: Court Marriage से पहले दुल्हन ने दिया धोखा, 3.50 लाख के जेवर लेकर हुई फरार
जनवरी 21, 2025 | 21 Jan 2025 | 8:41 PM

एक लड़का और लड़की के जीवन में शादी बहुत ही महत्वपूर्ण पड़ाव होता है. शादी के बाद दोनों एक साथ नए जीवन की शुरुआत करते है. वह अपनी नई जिंदगी के लिए काफी उत्साहित रहते है. वह एक दूसरे के साथ काफी सपने सजाते है. ऐसे में शादी से पहले अगर कोई के व्यक्ति धोखा दे देता है, तो सामने वाले को कितना बुरा लगता है. ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है जहां कोर्ट मैरिज के पहले एक दुल्हन ने ऐसा किया, जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. आइए आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते है.

जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय बने दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, उपराज्यपाल विके सक्सेना ने दिलाई शपथ
जनवरी 21, 2025 | 21 Jan 2025 | 8:27 AM

न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ले ली है. न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने आज दिल्ली उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में आधिकारिक रूप से शपथ ली. दिल्ली के उपराज्यपाल विके सक्सेना ने सिविल लाइंस, दिल्ली में राज निवास में आयोजित एक समारोह में उन्हें पद की शपथ दिलाई. राज निवास में आयोजित इस कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, दिल्ली उच्च न्यायालय के कई मौजूदा न्यायाधीश और कानूनी पेशेवर तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए.