न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगस्त का महीना चल रहा है. बता दें कि इस महीने कई बड़े त्योहार आने वाले हैं. इस माह में रक्षाबंधन से लेकर कृष्ण जन्माष्टमी जैसे कई बड़े त्योहार आएंगे. साथ ही इस महीने में कई बड़े ग्रहों का गोचर भी होगा, जो बहुत खास माने जा रहे हैं. तो आइए जानते हैं अगस्त के महीने में आने वाले सभी व्रत त्योहारों के बारें में.
अगस्त 2024 व्रत और त्योहार जानें सही तारीख
* 5 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार व्रत पड़ रहा है.
* 6 अगस्त को तीसरा मंगला गौरी व्रत है.
* 7 अगस्त को हरियाली तीज है.
* 8 अगस्त को विनायक चतुर्थी है.
* 9 अगस्त को नाग पंचमी है.
* 10 अगस्त को कल्कि जयंती है.
* 11 अगस्त को भानु सप्तमी है.
* 12 अगस्त को चतुर्थ श्रावण सोमवार व्रत है.
* 13 अगस्त को चतुर्थ मंगला गौरी व्रत है.
* 16 अगस्त को सिंह संक्रांति, श्रावण पुत्रदा एकादशी है.
* 17 अगस्त को शनि त्रयोदशी, प्रदोष व्रत
* 19 अगस्त को रक्षाबंधन, गायत्री जयंती, आखिरी सावन व्रत, पूर्णिमा है.
* 20 अगस्त को भाद्रपद प्रारंभ है.
* 22 अगस्त को कजरी तीज है.
* 24 अगस्त को बलराम जयंती है.
* 26 अगस्त को कृ्ष्ण जन्माष्टमी, कालाष्टमी है.
* 29 अगस्त को अजा एकादशी है.
* 31 अगस्त को प्रदोष व्रत है.
ग्रह गोचर
5 अगस्त (सोमवार) को बुध सिंह राशि में वक्री करेंगे.
16 अगस्त (शुक्रवार) को सूर्य देव सिंह राशि में प्रवेश करेंगे.
25 अगस्त (रविवार) को शुक्र कन्या राशि में गोचर करेंगे
26 अगस्त (सोमवार) को मंगल मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे.