न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शनि देव को कर्म का देवता माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, शनि जयंती ज्येष्ठ अमावस्या के दिन मनाई जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, शनि देव का जन्म इसी दिन हुआ था. इसलिए इस दिन का धार्मिक महत्व और भी बढ़ जाता है. शनि जयंती के दिन शनि देव की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि उनके कर्मों के अनुसार लोगों को शनि देव फल देते हैं. लोग शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए इस दिन शनि जयंती का व्रत भी करते है.
6 जून को शनि जयंती
बता दें इस बार शनि जयंती 6 जून 2024 (गुरुवार) को मनाई जाएगी.
मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, इस साल ज्येष्ठ अमावस्या की तिथि 5 जून को शाम 07:54 से प्रारंभ होगी जो 6 जून को शाम 06:07 तक रहेगी. बता दें कि उदयातिथि के अनुसार, इस साल ज्येष्ठ अमावस्या 6 जून को है. इसलिए ऐसे में 6 जून को शनि जयंति मनाई जाएगी. उस दिन शनि देव का जन्मोत्सव होगा.