न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आपने यह बात तो सुनी होगी "देने वाला जब भी देता, देता छपद फाड़ कर". किस्मत कुछ ऐसा खेल खेलती है कि जब वह किसी व्यक्ति पर मेहरबान हो जाती है तो वह उसको सब कुछ देती है. आपको वह मिलता है जिस चीज़ की आपने उम्मीद भी नहीं की होगी. यही कारण है कि किस्मत बदलने के बाद कई बार लोग भी बदलने लगते है. किस्मत बदलने के बाद कई बार इंसान की नियत भी बदलने लगती है. इसे लेकर लोगों के बीच चर्चा भी होती है. आपने यह भी जरूर सुना होगा कि प्यार और पैसा एक साथ नहीं मिलता है. यही कारण है कि जब इंसान की किस्मत बदलने लगी है तब वह अपनी नियत भी बदलने लगता है. आज हम आपको एक ऐसे किस्से के बारे में बताने जा रहे है, जिसे सुनने के बाद आपको in सभी बातों पर यकीन होने लगेगा. एक लड़की की किस्मत ने जैसे ही उसका साथ दिया उसने अपने बॉयफ्रेंड का साथ छोड़ दिया. जी हां आपने सही सुना आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
कौन है वह महिला?
अंग्रेजी वेबसाइट डेली स्टार के रिपोर्ट के अनुसार शार्लेट कॉक्स नाम की महिला ने एक लॉटरी का टिकट खरीदा था. इस टिकट से उन्हें 1 मिलान की लॉटरी भी लग गई थी. अगर इस कीमत की भारतीय रुपए के अनुसार देखा जाए तो यह करीब 11 करोड़ रुपए होती है. आपको यह जानकार हैरान होगी कि जैसे ही इस महिला ने लॉटरी जीता, वैसे ही उसने अपने बॉयफ्रेंड माइकल से ब्रेकअप कर लिया. यही नहीं उस महिला ने सोशल मीडिया में अपने पैसों का शो-ऑफ करना भी शुरू कर दिया. लेकिन फिर भी उसका मन माहि भरा. इसके अलावा उसने अपना नया प्रेमी बनाया. उसका नाम काईली ईस्ट है. वह अपने नए प्रेमी काईली ईस्ट के साथ छुट्टी मनाने चले गई.
क्यों किया ऐसा काम?
शार्लेट कॉक्स ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को जलाने के लिए अपने नए बॉयफ्रेंड काईली ईस्ट को 55 लाख की BMW गाड़ी खरीद कर दी. इसके बाद दोनों ने मिलकर आइलैंड पर कैटरिंग का बिजनेस शुरू कर दिया. इसके अलावा अपने एक्स बॉयफ्रेंड को जलाने के लिए शार्लेट कॉक्स ने सोशल मीडिया में उसके खिलाफ ऐसे-ऐसे कमेंट करना शुरू कर दिया, जिसके बारे में कभी माइकल ने कल्पना भी नहीं की थी. इस कमेंट के इंटरनेट पर आते ही यह आग कि तरह वायरल होने लगी.
केस कर बॉयफ्रेंड ने लिया बदला
शार्लेट कॉक्स से अपना बदला लेने के लिए उसके एक्स बॉयफ्रेंड ने उसके खिलाफ केस कर दिया और लीगल एक्शन लेने की बात करने लगा. उसने कोर्ट में कहा कि उसकी एक्स गर्लफ्रेंड ने जो पैसे लॉटरी के टिकट से जीती है. इस लॉटरी का टिकट खरीदने के लिए शार्लेट को उसने ही पैसे दिए थे. ऐसे में उसके कहना है कि उसे लॉटरी में जीते हुए पैसों को शेयर करना चाहिए.