न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बसंत पंचमी बीत चुकी है और अब लोग होली के त्योहार का इंतेजार कर रहे हैं. आइए जानते हैं इस साल किस दिन होली मनाई जाएगी. बता दें कि इस साल होलिका दहन 13 मार्च को होगा. वहीं होली का त्योहार 15 मार्च को मनाया जाएगा. 14 मार्च को स्नान दान की पूर्णिमा होने के वजह से होली 15 मार्च को मनाया जाएगा.
क्या है होलिका दहन का समय
13 मार्च को भद्रा बाद रात्रि 10:44 बजे से होलिका दहन होगा. मिथिला पंचांग के अनुसार होलिका दहन के लिए भद्रा का समय महत्वपूर्ण होता है. इस बार भद्रा का समय रात्रि 10:44 बजे होगा. 3 मार्च को वैनायकी गणेश चतुर्थी का व्रत, 10 मार्च को आमल की एकादशी, 11 मार्च को भौम प्रदोष व्रत, 13 मार्च को व्रत की पूर्णिमा और होलिका दहन और 15 मार्च को होली मनाया जाएगा.