न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है. देश में 9 से अधिक धर्म के लोग रहते हैं. जो अपनी-अपनी संस्कृतियों और भाषाओं के लिए भी जाने जाते हैं. इस देश में बात करें मुसलमानों की तो, इनकी आबादी देश में लगभग 14.2% है. जिसके आधार पर ये देश में हिन्दू धर्म के बाद दूसरा सबसे बड़ा धर्म बन गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, देश में हिंदुओं की आबादी लगभग 79.8% है, जबकि अन्य धर्म जैसे सिख, बौद्ध, ईसाई, और जैन, प्रत्येक की जनसंख्या 1% से कम है. 2001 से लेकर 2011 तक के जनगणना के मुताबिक भारत में मुस्लिम धर्म को मानने वालों की आबादी बीते 11 सालों में 24.6% बढ़ी है. वहीं हिन्दू धर्म को मानने वालों की आबादी इन 11 सालों में 16.8% बढ़ी है. आपके सामने आ रहें सभी रिपोर्ट साल 2011 में किए गए जनगणना के आंकड़ों पर आधारित है. तो चलिए इस रिपोर्ट को आधार मानते हुए जानते हैं कि किन पांच राज्यों में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी है.
मुस्लिम आबादी के मामले में असम नंबर-1
भारत में असम में मुसलमानों की आबादी सबसे अधिक है.इस राज्य में की कुल जनसंख्या 3.1 करोड़ है. जिसमें से मुसलमान धर्म के मानने वालों की संख्या 34% है. अगर आंकड़ों में बात करें तो असम में मुस्लिमों की आबादी लगभग 1 करोड़ है. यहां गुवाहाटी, सिलचर, धुबरी, कोकराझार, जोरहाट, और बोंगाइगांव जैसे शहरों में मुस्लिम समुदाय की उपस्थिति देखी जा सकती है.
दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल
वहीं मुस्लिम आबादी के मामले में पश्चिम बंगाल हैं. ममता बनर्जी की अगुवाई वाले इस राज्य में मुस्लिम धर्म को मानने वाले लोगों की आबादी 27% (करीब 2.46 करोड़) है. इस राज्य की जनसंख्या 9.1 करोड़ है. मुर्शिदाबाद, कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, मालदा, और हावड़ा जैसे जिलों में मुस्लिम जनसंख्या अधिक है.
ये भी पढे: तिरुपति विवाद के बाद इस मंदिर में बाजार के प्रसाद पर लगा बैन, घर पर बना भोग ले जाए साथ
तीसरे स्थान पर केरल
इस सूची में तीसरे स्थान पर केरल है. केरल में 2011 की जनगणना के अनुसार, मुसलमानों की कुल आबादी लगभग 26.56% (करीब 90 लाख) है. इस राज्य की कुल जनसंख्या की बात करें तो, इस राज्य में लगभग 3.5 करोड़ लोग रहते हैं. कोझिकोड, मलप्पुरम, कोची, थिरुवनंथपुरम, और कासरगोड जैसे इलाकों में मुस्लिम समुदाय की बड़ी आबादी है.
चौथे स्थान पर यूपी
2011 की जनगणना के अनुसार, यूपी की कुल जनसंख्या लगभग 19.98 करोड़ है, जिसमें से 19.26% (करीब 3.85 करोड़) मुसलमान हैं. लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी, और फैजाबाद जैसे शहरों में मुस्लिम आबादी अधिक है.
पांचवें स्थान पर बिहार
इस सूची में पांचवें स्थान पर बिहार राज्य है. 2011 के जनगणना के अनुसार इस राज्य की कुल आबादी लगभग 10.4 करोड़ है. जिसमें से 16.9% (करीब 1.76 करोड़) मुसलमान हैं. बिहार के पटना, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और भागलपुर जैसे क्षेत्रों में मुस्लिम आबादी बड़ी संख्या में मौजूद है. खासकर सीमांचल क्षेत्र (किशनगंज, अररिया) में मुस्लिम धर्म को मनाने वालों की जनसंख्या सबसे अधिक है.