Saturday, Apr 26 2025 | Time 08:16 Hrs(IST)
  • पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अमेरिका का बड़ा ऐलान, आतंकियों को पकड़ने में भारत को मिलेगा पूरा सहयोग, ट्रंप बोले- भारत अकेला नहीं है
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में कई जिलों का अधिकतम पारा पहुंचा 40 पार, आसमान से बरस रही आग; जानें कब मिलेगी राहत
देश-विदेश


देश के इन 5 राज्यों में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी, पांचवें पर बिहार तो पहले पर कौन?

देश के इन 5 राज्यों में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी
देश के इन 5 राज्यों में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी, पांचवें पर बिहार तो पहले पर कौन?

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है. देश में 9 से अधिक धर्म के लोग रहते हैं. जो अपनी-अपनी संस्कृतियों और भाषाओं के लिए भी जाने जाते हैं. इस देश में बात करें मुसलमानों की तो, इनकी आबादी देश में लगभग 14.2% है. जिसके आधार पर ये देश में हिन्दू धर्म के बाद दूसरा सबसे बड़ा धर्म बन गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, देश में हिंदुओं की आबादी लगभग 79.8% है, जबकि अन्य धर्म जैसे सिख, बौद्ध, ईसाई, और जैन, प्रत्येक की जनसंख्या 1% से कम है. 2001 से लेकर 2011 तक के जनगणना के मुताबिक भारत में मुस्लिम धर्म को मानने वालों की आबादी बीते 11 सालों में 24.6% बढ़ी है. वहीं हिन्दू धर्म को मानने वालों की आबादी इन 11 सालों में 16.8% बढ़ी है. आपके सामने आ रहें सभी रिपोर्ट साल 2011 में किए गए जनगणना के आंकड़ों पर आधारित है. तो चलिए इस रिपोर्ट को आधार मानते हुए जानते हैं कि किन पांच राज्यों में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी है.


मुस्लिम आबादी के मामले में असम नंबर-1


भारत में असम में मुसलमानों की आबादी सबसे अधिक है.इस राज्य में की कुल जनसंख्या 3.1 करोड़ है. जिसमें से मुसलमान धर्म के मानने वालों की संख्या 34% है. अगर आंकड़ों में बात करें तो असम में मुस्लिमों की आबादी लगभग 1 करोड़ है.  यहां गुवाहाटी, सिलचर, धुबरी, कोकराझार, जोरहाट, और बोंगाइगांव जैसे शहरों में मुस्लिम समुदाय की उपस्थिति देखी जा सकती है. 


दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल


वहीं मुस्लिम आबादी के मामले में  पश्चिम बंगाल हैं. ममता बनर्जी की अगुवाई वाले इस राज्य में मुस्लिम धर्म को मानने वाले लोगों की आबादी 27% (करीब 2.46 करोड़) है. इस राज्य की जनसंख्या 9.1 करोड़ है.  मुर्शिदाबाद, कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, मालदा, और हावड़ा जैसे जिलों में मुस्लिम जनसंख्या अधिक है.


ये भी पढे: तिरुपति विवाद के बाद इस मंदिर में बाजार के प्रसाद पर लगा बैन, घर पर बना भोग ले जाए साथ


तीसरे स्थान पर केरल 


इस सूची में तीसरे स्थान पर केरल है. केरल में 2011 की जनगणना के अनुसार, मुसलमानों की कुल आबादी लगभग 26.56% (करीब 90 लाख) है. इस राज्य की कुल जनसंख्या की बात करें तो, इस राज्य में लगभग 3.5 करोड़ लोग रहते हैं. कोझिकोड, मलप्पुरम, कोची, थिरुवनंथपुरम, और कासरगोड जैसे इलाकों में मुस्लिम समुदाय की बड़ी आबादी है.


चौथे स्थान पर यूपी  


2011 की जनगणना के अनुसार, यूपी की कुल जनसंख्या लगभग 19.98 करोड़ है, जिसमें से 19.26% (करीब 3.85 करोड़) मुसलमान हैं. लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी, और फैजाबाद जैसे शहरों में मुस्लिम आबादी अधिक है.


पांचवें  स्थान पर बिहार


इस सूची में पांचवें स्थान पर बिहार राज्य है. 2011 के जनगणना के अनुसार इस राज्य की कुल आबादी लगभग 10.4 करोड़ है.  जिसमें से 16.9% (करीब 1.76 करोड़) मुसलमान हैं. बिहार के पटना, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और भागलपुर जैसे क्षेत्रों में मुस्लिम आबादी बड़ी संख्या में मौजूद है. खासकर सीमांचल क्षेत्र (किशनगंज, अररिया) में मुस्लिम धर्म को मनाने वालों की जनसंख्या सबसे अधिक है.


अधिक खबरें
Murshidabad: पश्चिम बंगाल में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, बदले गए मुर्शिदाबाद और जंगीपुर के एसपी
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 9:59 PM

पश्चिम बंगाल सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए मुर्शिदाबाद और जंगीपुर पुलिस जिलों में नए पुलिस अधीक्षकों (SP) की नियुक्ति कर दी है. 24 अप्रैल 2025 को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, मुर्शिदाबाद के मौजूदा एसपी सूर्य प्रताप यादव का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह आईपीएस अधिकारी कुमार सनी राज को जिले का नया एसपी बनाया गया है. वहीं, जंगीपुर पुलिस जिले की जिम्मेदारी अब आईपीएस अधिकारी शॉ कुमार अमित को सौंपी गई है. मुर्शिदाबाद जिला, जो बांग्लादेश की सीमा से लगा एक संवेदनशील क्षेत्र है, को 2019 में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के विरोध प्रदर्शनों के बाद दो हिस्सों, मुर्शिदाबाद और जंगीपुर में विभाजित किया गया था. इन प्रदर्शनों में भारी हिंसा हुई थी और रेलवे जैसी सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचा था.

प्यार का खुमार इस कदर चढ़ा कि लड़का से लड़की बना शख्स, लेकिन फिर पति किन्नर के साथ फंसा
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 8:33 PM

बेगूसराय के साहेबपुर थाने क्षेत्र से एक बड़ी अजीब कहानी सामने आई है, जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे. एक किन्नर युवक प्यार मे अपना लिंग परिवर्तन करवा लिया. लेकिन शादी के बाद पति किसी और के प्यार में पड़कर उसके साथ निकल ली.

Amavasya: बैशाखी अमवास्या में आप इन चीजों का करें दान, बढ़ेगी संपत्ति
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 7:44 PM

हिंदु धर्म में अमावश्या का एक बड़ा महत्व होता है. अभी बैशाख का महीना चल रहा है. इस दिन को स्नान व दान-पु्ण्य, पितृ कार्यों, तर्पण कार्य को बड़ा शुभ माना जाता है. इस वर्ष अमावश्या रविवार को है, मान्यता ये है कि इस दिन स्नान करने के बाद दान करने से पापों से मुक्ति मिलती है जीवन में समृद्धि आने की संभावना बनी रहती है

अगर आप भी हैं शूगर के मरीज तो जान लें आम खाने से पहले की ये जानकारी
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 6:59 PM

गर्मी के साथ साथ मार्केट में आम भी आ गए हैं. फलों का राजा आम हम बडी बेसब्री से इंतजार करते हैं, हालंकि इस फल का कई लोग पूरे साल भर लुत्फ उठाते हैं लेकिन गर्मी के मौसम में मिलने वाली नेचुरल आम का एक अलग ही मजा है

दिल्ली नगर निगम में दो साल बाद BJP की वापसी, राजा इकबाल सिंह चुने गए दिल्ली के मेयर, जयभगवान यादव  बने डिप्टी मेयर
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 6:10 PM

भाजपा के पार्षद राजा इकबाल सिंह दिल्ली के मेयर चुन लिए गए हैं. वहीं, जयभगवान यादव डिप्टी मेयर बने हैं. बता दें कि, दिल्ली नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की दो साल के बाद वापसी हुई है. आज हुए मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव में बीजेपी ने जीत का परचम फहराया. दिल्ली के नए मेयर चुने जाने पर बीजेपी नेता राजा इकबाल सिंह ने कहा, "मैं सभी का और दिल्ली की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं जिनकी वजह से मुझे जनसेवा का काम करने का मौका मिला. मैं दिल्ली के विकास के लिए काम करूंगा. हम दिल्ली की गलियों और नालियों को साफ करेंगे. हम सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली में जलभराव न हो. एमसीडी में 2.5 साल और दिल्ली में 10 साल तक कोई विकास कार्य नहीं हुआ."