देश-विदेशPosted at: सितम्बर 16, 2024 अरविंद केजरीवाल के बाद कौन होगा दिल्ली का नया CM, नामों पर हो रही चर्चा
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली सरकार में कार्यरत अधिकारी आम आदमी पार्टी (आप) में नए मुख्यमंत्री को लेकर चल रही गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. अधिकारी आप में चल रहे घटनाक्रमों की जानकारी जुटा रहे हैं. उनके लिए कौन बेहतर मुख्यमंत्री होगा, इस पर भी चर्चा हो रही है. दिल्ली सचिवालय में सभी वरिष्ठ अधिकारियों के कमरों में टीवी लगे हैं. लेकिन कई अधिकारी आमतौर पर टीवी बंद रखते हैं. लेकिन इन दिनों सभी अधिकारियों के दफ्तरों में टीवी चालू हैं और उन पर सिर्फ खबरें ही चल रही हैं. वे खबरों पर भी नजर रखते हैं. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इन दिनों दिल्ली राजनीति को लेकर चर्चा में है. वह हर दिन बदलते घटनाक्रम से भी अपडेट रहते हैं. इस बीच शुक्रवार शाम को पांच महीने बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जेल से रिहाई और फिर रविवार को उनके अचानक इस्तीफे के ऐलान से राजनीतिक माहौल गरमा गया है. नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर न सिर्फ आप कार्यकर्ताओं और दिल्ली की जनता की नजर है, बल्कि अधिकारी भी उत्सुक हैं.