Friday, Dec 27 2024 | Time 00:00 Hrs(IST)
देश-विदेश


गोवर्धन पूजा में क्यों भगवान कृष्ण को लगाया जाता है 56 भोग, जानें क्या है मान्यता

गोवर्धन पूजा में क्यों भगवान कृष्ण को लगाया जाता है 56 भोग, जानें क्या है मान्यता
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: दिवाली के अगले दिन देश भर में गोवर्धन पूजा मनाया जाता है. इस बार 2 नवंबर को मनाया जा रहा है. गोवर्धन पूजा कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा के दिन मनाया जाता है. इस पूजा में  विधिवत तरीके से भगवान कृष्ण और गोवर्धन पर्वत की पूजा की जाती है. इस असवर पर भक्त गोबर से गोवर्धन पर्वत की आकृति बनाते है और इसकी पूजा करते है. भगवान कृष्ण को अन्नकूट यानी छप्पन भोग लगाया जाता है. कहा जाता है कि भगवान कृष्ण को छप्पन भोग इसलिए लगाया जाता है क्योंकि इसमें सभी रस समाहित होते हैं और इसे ही अन्नकूट कहा जाता है. आइए हम आपको इसका महत्व बताते है और इसमें कौन कौन से पकवान शामिल रहते है. 

 

 

क्या है मान्यता? 

भगवान कृष्ण ने सात दिन तक अपनी छोटी उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठा रखा था. इंद्र के अहंकार को तोड़ने के लिए उन्होंने ऐसा किया था. इस दौरान वह सात दिनों तक भूखे थे और उन्होंने पानी तक भी नहीं पिया था. भगवान कृष्ण मां यशोदा के हाथों से आठ पहर तरह-तरह के पकवान खाते थे. सात दिन से बाद जब भगवान कृष्ण लेट तब मां यशोदा ने ब्रजवासियों के साथ मिलकर उनके लिए 56 भोग तैयार किया था और बहुत प्रेम और लाड के साथ उन्हें भोजन करवाया था. यह छप्पन भोग सात दिन और आठ पहर के हिसाब से बनाया गया था. इसलिए इसमें 56 तरीके के पकवान बनाए गए थे, ताकि भगवान कृष्ण कोई भी पहर भूखे ना रहे. 

 

 

छप्पन भोग में क्या क्या है शामिल ?

दुनिया भर में छप्पन भोग में छह तरह के स्वाद कहे गए हैं. इसमें मीठा,खट्टा,कड़वा,कसैला,नमकीन और अम्लीय शामिल है. इन सभी छह तरह के स्वाद को मिलकर 56 भोग बनाया जाता है. इनमें आलूबुखारा कचौरी, मठरी, जीरा लड्डू, घेवर, पेड़ा, मोहनभोग, पंचामृत, शक्करपारा, अंगूर, दलिया, टिक्की,  शिकंजी, चने की सब्जी, मीठे चावल, सुपारी, मेवे,पान, भुजिया, शिकंजी, छाछ, बादाम का दूध, रबड़ी, रसगुल्ला, नारियल पानी, ताजी क्रीम, मक्खन, दूधी की सब्जी, बैंगन की सब्जी, किशमिश, केला, आम, मुरब्बा, चीला, खिचड़ी,  चावल, कढ़ी, दूध, दही, साग,  पकौड़े, चटनी, काजू बादाम बर्फी, मालपुआ,  जलेबी, पंजीरी, मिश्री, माखन, और मूंग दाल का हलवा जैसी चीजें शामिल की जाती है. 

 


 
अधिक खबरें
बेटे का Breakup करा पिता ने की Girlfriend से शादी, जानें क्या है पूरा मामला
दिसम्बर 26, 2024 | 26 Dec 2024 | 9:03 PM

आपने यह जरूर सुना होगा कि कोई भी रिश्ते में भरोसा और विश्वास होना बहुत जरूरी है. किसी भी रिश्ते में किसी नए व्यक्ति से आ जाने से बहुत अजीब सा लगता है. ऐसे में अगर प्यार के रिश्ते में विश्वासघात हो जाए , तो यह बहुत पीड़ादायक होता है. इस खबर में हम आपको एक ऐसे प्यार के पीड़ादायक मामले में बताने जा रहे है, जिसे सुनने के बाद आप अपना माथा पकड़ लेंगे. आइए आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते है.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों के परिचालन अवधि में किया विस्तार
दिसम्बर 26, 2024 | 26 Dec 2024 | 5:22 PM

भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 06055/06056 पोत्तनूर – बरौनी - पोत्तनूर स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची) और ट्रेन संख्या 07051/07052 हैदराबाद – रक्सौल – सिकंदराबाद स्पेशल (वाया – रांची) के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.

Indian Post Office Scheme: महीने के 20000 रुपए जमा कर यूं बन सकते हैं करोड़ों के मालिक, जानें क्या है स्कीम
दिसम्बर 26, 2024 | 26 Dec 2024 | 4:42 PM

आज के जमाने में लगभग हर कोई अपने कमाए हुए पैसों को बढ़ाने के लिए कई सारे तरीके अपनाते है. इसके लिए वह कई सारे जगहों पर निवेश करते है, जो उन्हें उनके जमा किए हुए पैसों पर इंटरेस्ट देते है. लेकिन कई लोगों को इस बारे में मालूम नहीं होता है कि वह अपने पैसे किस जगह निवेश करें. उन्हें पाने पैसों को सुरक्षित रखते हुए लाभ चाहिए होता है. इस खबर में हम आपको एक ऐसे सुरक्षित निवेश के बारे में बताने जा रहे है, जहां आप अपने पैसे सुरक्षित तरीके से निवेश कर सकते है और इसपर आपको अच्छा इंटरेस्ट भी मिलेगा.

सोनू सूद ने किया बड़ा दावा! ऑफर हुआ सीएम-डिप्टी सीएम का पद, इस कारण से किया इनकार
दिसम्बर 26, 2024 | 26 Dec 2024 | 2:02 PM

2020 के कोविड लॉकडाउन के दौरान देशभर के जरुरतमंदों की मदद कर एक्टर सोनू सूद मसीहा बन गए थे. उन्होंने इन सबके लिए अपनी प्रॉपर्टी तक तो गिरवी रखना पड़ा था. ऐसा में लंबे समय से कहा जाता है कि एक्टर सोनू सूद जल्द ही राजनीति का हिस्सा बनेंगे पर इस बात की अब तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई हैं.

यहां मिलती है 25 हजार की नौकरी! बदले में देने पड़ते है ऐसे-ऐसे टेस्ट, शर्तें ऐसी कि सुनकर ही कांप उठेंगे आप
दिसम्बर 26, 2024 | 26 Dec 2024 | 1:06 PM

नौकरी की तलाश में लोग अक्सर कई तरह की चुनौतियों का सामना करते है लेकिन आज कल एक ऐसी नौकरी चर्चा में है, जिसे जानकार आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं. यह नौकरी है एक अंतिम संस्कार सेवा (फ्यूनरल होम) में, जहां सेलेक्शन प्रोसेस भी इतनी डरावनी है कि इसे लेने के बारे में सोचकर भी कई लोग डर जाएंगे.