न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप कही भी बाहर घूमने या वैकैशन पर जाते है तो आप पहले इसकी प्लानिंग करते है। किस दिन क्या करना है, कहां रुकना है, कहां जाना है इन सब चीजों की प्लानिंग होती है. खासतौर पर आप होटल की चेक इन और चेक आउट टाइम के अनुसार ही प्लानिंग करते है. लेकिन क्या आपने कही इस बारे मे सोच है कि आखिर दोपहर के 12 बजे ही सभी होटलों मे चेक आउट क्यों करना पड़ता है. आइए आपको इस बारे मे पूरी जानकारी देते है.
क्या है कारण?
होटल से 12 बजे दोपहर में ही चेक आउट करने का पहला कारण यह है कि जब भी कोई गेस्ट कमरा खाली करता है, तो होटल के क्लीनिंग स्टाफ को उस कमरे को साफ करके दूसरे गेस्ट के लिए तैयार करने के लिए समय चाहिए होता है. ऐसे में अगर सभी गेस्ट अपने समय के हिसाब से चेक आउट करने लगे तो टाइम मैनेज नहीं हो पाएगा. इस कारण से साफ- सफाई करने और बाकी कारण करने में परेशानी होगी. इसका और एक कारण यह है कि अक्सर लोग अपने छुट्टियों में घूमना पसंद करते है. ऐसे में इस दौरान उन्हें सुबह जल्दी उठना पसंद नहीं होता है. ऐसे मे चेक आउट टाइम को दोपहर 12 बजे रखा गया ताकि गेस्ट आराम से उठकर नष्ट करने के बाद होटल का कमरा छोड़ सके. मैनिज्मन्ट को बुकिंग में सहूलियत मिले इस कारण से भी 12 बजे चेक आउट किया जाता है. ऐसे में स्टाफ को ये मालूम होता है कि कितने कमरे खाली हुए है और कितने खाली होने बाकी है. इस कारण से सारी चीजों का मैनिज्मन्ट काफी आराम से हो जाता है.